सहारनपुर12दिसम्बर23*मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण..
अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी..
अरविन्द चौहान
सहारनपुर।मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन द्वारा विकास भवन परिसर के प्रथम तल पर स्थापित जिला विकास कार्यालय, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, द्वितीय तल पर कार्यालय कृषि, कृषि रक्षा, यू0पी0नेडा अर्थ एवं संख्याधिकारी, समाज कल्याण विभाग अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण विकास सहारनपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
औचक निरीक्षण के समय जिला विकास कार्यालय से संजय गौतम, नरेश कुमार, श्रीमती सुनीता रानी, वरिष्ठ सहायक, तरूण राठौर कनिष्ठ सहायक,शाहनवाज, पत्रवाहक अनुपस्थित पाये गये। इसके उपरान्त जिला विकास कार्यालय में लिपिक पटलों का संचालन भी ठीक प्रकार से नहीं पाया गया। परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से राकेश कुमार, कनिष्ठ लेखा लिपिक अनुपस्थित पाये गये। जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय से श्री सन्नी शर्मा, क0स0 एवं श्री मुकेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) कार्यालय से श्री बसंत कुमार, सहा0 प्रबन्धक, एवं कु0 मोनिका चौहान सहा0 ग्रेड-3 अनुपस्थित पायी गयी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से श्री नितेश क0लि0 अनुपस्थित पाये गये।
अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों के संबंध में सभी कार्यालयाध्यक्ष विकास भवन को निर्देशित किया गया कि सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर संस्तुति सहित आख्या प्रेषित करें। इसके उपरान्त संचालित कार्यालयों में सभी पटलों से अभिलेखों के संबंध में जानकारी ली गयी। साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित आने वाले लाभार्थियों को योजना के बारे में अच्छी जानकारी उपलब्ध कराते हुए लाभार्थियों की समस्या का मौकें पर नियमानुसार निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।
More Stories
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”
आगरा4जुलाई25*छात्रा की अश्लील फोटो एआई से बनाई, गैंगरेप के बाद फार्महाउस में किया बंधक*