सहारनपुर09मार्च24*थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीमें लगातार कामयाबी की और*
*➡️मंदबुद्धि 9 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार युवक काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार*
*➡️इस वहशी दरिंदे की तलाश में घटनाक्रम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस टीम द्वारा खंगाले गए*
*➡️इंस्पेक्टर सुनील नागर की पुलिस टीम अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र एवम उपनिरीक्षक व नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने जंगल ग्राम चकादमपुर के खेत से किया गिरफतार दुष्कर्मी*
*➡️जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया*
*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा कामयाब पुलिस टीम को नकद 25 हजार रूपए का पुरस्कार भी दिया गया*
*सहारनपुर*/
6 मार्च को एक 9 साल की मंदबुद्धि मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हुआ वहशी दरिंदा कल इंस्पेक्टर कुतुबशेर सुनील नागर की तेज तर्रार पुलिस टीम ने काफी मशक्कत झेलने के बाद गिरफ्तार कर लिया।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।आपको बता दें,कि 6 मार्च को एक व्यक्ति ने थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर को आकर सूचना दी,कि उसकी 9 साल की मासूम मंदबुद्धि की बच्ची के साथ एक अज्ञात युवक रेप की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।जैसे ही यह सामूहिक दुष्कर्म का मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के संज्ञान में आया,तो उन्होंने थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर को इस मामले के खुलासे के कड़े निर्देश दे डाले।हरकत में आये इंस्पेक्टर सुनील नागर ने एक टीम का गठन कर इस वहशी दरिंदे की तलाश में लगा दी,तथा घटनाक्रम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज पुलिस टीम द्वारा खंगाले गए और यही नही स्वम भी एक बड़ी पुलिस टीम के साथ इस वहशी दरिंदे की तलाश में छापेमारी करते रहे।कल शाम इंस्पेक्टर कुतुबशेर सुनील नागर को सूचना मिली,कि मासूम बच्ची के साथ रेप करने वाला चकादमपुर के जंगल में छुपा है,इंस्पेक्टर सुनील नागर ने तत्काल बिना कुछ सोचे समझे टीम को उस और ही दौड़ा दिया,जहां की उनको सूचना मिली थी। पुलिस टीम जेसे ही चकादमपुर के जंगल पहुंची,तो यह वहशी दरिंदा पुलिस को देखते ही गेंहू के खेतों में जा छुपा,लेकिन साहसिक पुलिस दल ने इस वहशी दरिंदे राजेश उर्फ राजा पुत्र देशराज निवासी ग्राम कोलागढ की घेराबंदी कर तुरंत पकड़ लिया।पकड़े गए इस वहशी दरिंदे ने बच्ची के साथ किए गए रेप का जुर्म इकबाल कर लिया।इस घटना से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक गिरीशचन्द्र,उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया के अलावा हेड कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार, सचिन एवम कांस्टेबल आशीष शामिल रहे।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा रेप के इस मामले से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम को 25,000 हजार रूपए का नकद पुरस्कार भी दिया गया।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*