November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर03जून24*चुनाव नतीजे आने से पहले ही समर्थकों में खुशी सर चढ़कर बोल रही है।*

सहारनपुर03जून24*चुनाव नतीजे आने से पहले ही समर्थकों में खुशी सर चढ़कर बोल रही है।*

सहारनपुर03जून24*चुनाव नतीजे आने से पहले ही समर्थकों में खुशी सर चढ़कर बोल रही है।*

*बुलडोजर और पैसों की माला*

*✍️सहारनपुर*

कोई अपने नेता को नोटों की माला पहना रहा है। तो कहीं समर्थक 4 जून से पहले ही अपने नेता के लिए बुलडोजर बुक करने की बात कह रहे है।

सहारनपुर में लोकसभा का चुनाव पहले चरण में पूर्ण हो चुका था चुनाव के नतीजे के लिए सहारनपुर को एक लंबे समय का इंतजार करना पड़ा। हालांकि यह लंबा समय राजनीतिक समर्थकों के लिए तो चने चबाने के बराबर था। लेकिन अब नतीजे में सिर्फ एक दिन का समय रह गया है *ऐसे में आ रहे एग्जिट पोल को देखते हुए सहारनपुर के प्रत्याशियों के समर्थक* अलग-अलग अंदाज में खुशी मनाते दिख रहे है। कोई भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए पूर्व में ही बुलडोजर बुक करने को कह रहा है, तो कोई इमरान मसूद को नोटों की माला पहना रहा है। हालांकि विजय रथ पर कौन सवार होगा इसका फैसला अब से कुछ घंटों बाद हो जाएगा।

लेकिन समर्थकों में इस तरह की खुशी की तस्वीर सभी को आकर्षित कर रही है।