सहारनपुर/गागलहेडी*11जून24*गागलहेडी काली नदी पुलिस चौकी पर सड़क किनारे छबील लगाकर पुलिस ने राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाया…*
*🔶गागलहेडी काली नदी पुलिस चौकी मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को ठंडा मीठा शर्बत पिलाकर प्यास बुझा रहें हैं गागलहेडी पुलिसकर्मी*
➿➿➿➿➿➿➿➿
💥बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने के लिए गागलहेडी थाना प्रभारी संदीप कुमार अधाना के नेतृत्व में गागलहेडी काली नदी पुलिस चौकी पर सड़क किनारे छबील लगाकर मीठे शर्बत का वितरण किया गया मीठा शर्बत पीने के लिय सड़क किनारे राहगीरों की भीड़ देखी गई – मीठा शर्बत पीकर गर्मी में राहगीरों ने अपनी प्यास बुझाई- गागलहेडी काली नदी पुलिस चौकी प्रभारी विकास सिंघल ने खुद अपने हाथो से राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाया – इस अवसर पर गागलहेडी थाना प्रभारी संदीप कुमार अधाना ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई पुण्य का काम नही है।
✔️गागलहेडी काली नदी पुलिस चौकी प्रभारी विकास सिंघल ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए अपने पुलिस स्टाफ के पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर तपती गर्मी में यात्रियों को मीठा शीतल शर्बत पिलाकर गर्मी से राहत दिलाने के लिए पिलाया जा रहा है मीठा शीतल जल गागलहेडी पुलिस द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए राहगिरो ने कहा कि पुलिस देश व समाज की रक्षा के साथ-साथ कई अन्य सामाजिक कार्यो में भी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।
➡️इस दौरान गागलहेडी थाना प्रभारी संदीप कुमार अधाना काली नदी पुलिस चौकी प्रभारी विकास सिंघल उप निरीक्षक नरेन्द्र पास सिंह हेड कांस्टेबल रवि नागर हेड कांस्टेबल आशीष तोमर कांस्टेबल अफसर अली कांस्टेबल सुशांत कपिल सतीश यादव व बृजपाल सिंह चौकीदार व चौकीदार सुबोध कुमार आदि मौजूद रहे।
More Stories
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-
पूर्णिया बिहार 15 अक्टूबर25* चार चक्का वाहन सहित कुल 28, 512 किग्रा गांजा जप्त