October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर 28अप्रैल25*कार से टकराया केंटर , एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर*

सहारनपुर 28अप्रैल25*कार से टकराया केंटर , एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर*

सहारनपुर 28अप्रैल25*कार से टकराया केंटर , एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर*

सहारनपुर । फतेहपुर क़लसिया मार्ग पर हुई गंभीर दुर्घटना मे एक किशोर कि असमय मौत हो गईं जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है , जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है मिली जानकारी के अनुसार मुज़फ्फराबाद निवासी आकाश पुत्र सुबोध सैनी व सार्थक शर्मा उर्फ़ कृष्णा पुत्र नितिन शर्मा, वेगन आर कार से घूमने के लिए बरौली तक गए थे! बताया जाता है कि वापसी मे इनकी कार मे केंटर की भिड़ंत हो गईं! टककर इतनी जबरदस्त थी की वैगन आर टकराकर घूमते हुए खाई मे जा गिरी! इसमें सार्थक उर्फ़ कृष्णा (16 वर्ष) को गंभीर चोटे आई! आरोप है कि आकाश के परिजन उसे उठाकर हस्पताल ले गए ओर सार्थक घायल अवस्था मे मौके पर ही पड़ा रहा! इस बीच सार्थक के शरीर से काफ़ी खून बह चुका था! मौके पर पहुंची मुजफ्फराबाद चौकी पुलिस ने उसे सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया जहां उसे डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया! कृष्णा की असमय मौत से उसके परिजनों मे कोहराम मच गया और गांव मे शोक की लहर दौड़ गईं है। जिसका बाद मे पीएम के बाद गमगीन माहौल मे अंतिम संस्कार कर दिया गया !इस बीच पूर्व विधायक नरेश सैनी भी पहुँचे औरबालक के निधन पर संवेदना जताई!

उधर चौकी प्रभारी सुनील यादव का कहना है की अभी तक किसी भी पक्ष की कोई तहरीर नहीं मिली है! यदि कोई तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ! दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाकर चौकी मे खड़ा करा दिया गया है!

Taza Khabar