सहारनपुर 27 दिसंबर 21 *क्षत्रिय समाज ने मनाया खेत सिंह खंगार जी कि जयंती*
अपनी अनेकों जगह छाप छोड़ चुका कुछ हि समय मैं बहुत से संगठनों को अपनी विचारधारा से प्रभावित कर चुके क्षत्रिय अस्तित्व न्याय मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह परिहार जी हर एक वीर की जयंती मनाने का आदेश दे चुके हैं आज इसी बीच यदुकुल मैं जन्मे खेत सिंह खंगार जी कि जयंती मनाई गई जिसमें राष्ट्रीय संयोजक महावीर सिंह जादौन राष्ट्रीय प्रचारक अजय सिंह गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जीतू सिंह हरिश सिंह परिहार विजय सिंह विशाल। सिंह सत्य प्रकाश तिवारी जी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे सभी ने समाज मैं एकता व अनुशासन लाने का आवाहन किया।। सहारनपुर से रितिन पुंडीर कि रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*