May 13, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

खेरवाडा,28 दिसम्बर । अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का 137 वा स्थापना दिवस ब्लाँक काँग्रेस कार्यालय खेरवाडा में समाराेह पूर्वक मनाया गया ।

खेरवाडा,28 दिसम्बर । अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का 137 वा स्थापना दिवस ब्लाँक काँग्रेस कार्यालय खेरवाडा में समाराेह पूर्वक मनाया गया ।

खेरवाडा,28 दिसम्बर । अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का 137 वा स्थापना दिवस ब्लाँक काँग्रेस कार्यालय खेरवाडा में समाराेह पूर्वक मनाया गया ।
समाराेह की अध्यक्षता ब्लाँक काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नानजी राम लट्टा,मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा,पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार,जिला परिषद सदस्य विशल्या काेठारी,मुम्मताज कुरैशी थी ।
मुख्य अतिथि डाँ परमार ने समाराेह काे सम्बाेधित करते हुए कहा कि काँग्रेस एक विचारधारा है ,इसे काेई नहीं बदल सकता है ।काँग्रेस ने देश काे आजादी दिलवाई है ।देश काे आजाद करवाने के लिए काँग्रेस के नेताओं ने अपना बलिदान दिया । काँग्रेस के सिद्धांताें का अनुसरण करना एवं काँग्रेस काे मजबूत करना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है ।काँग्रेस 36 काैम काे साथ लेकर उनका विकास करती है ।
डाँ परमार ने काँग्रेस के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हाेने बताया की । ” भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना एक अवकाश प्राप्त अंग्रेज अधिकारी एलन आॅकटाेविन हयूम ने 28 दिसम्बर 1885 काे की थी । भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का पहला अध्यक्ष व्याेमेश चन्द्र बनर्जी काे बनाया गया । बनर्जी काेलकत्ता उच्च न्यायालय के प्रमुख वकील थे ।
इस अवसर पर काँग्रेस‌ के उपाध्यक्ष पन्नालाल परमार,लक्ष्मण भगाेरा,सरपंच बाबूलाल,भंवरलाल डामाेर,शारदा डामाेर,बदामीलाल,पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रहीम मकरानी,ब्लाक काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव अब्दुल रज्जाक मकरानी,दिनेश मीणा,धर्मिचन्द पाण्डाेर,लक्ष्मण डामाेर,माेहनलाल औदिच्य,प्रदीप भणात,केशवलाल खराडी,नाथूसिंह गरासिया, प्रेम कुमार मीणा ,,लाेकेश बसेर,माेसीन मकरानी,मन्नालाल डामाेर,महासचिव अजेय डामाेर,के पी अहारी,कानि्तलाल पटेल,नफीसा बानु,सत्तार खान,जीवराज गरासिया,अर्जून लाल,शंकरलाल ठेकेदार,सरपंच रमेश मीणा,थावरचन्द झाेथरी,बेचर भाई डामाेर सहीत बडी संख्या में कार्यकर्ता उपसि्थत थे ।

About The Author

Taza Khabar