August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी9जुलाई25*" मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प "

वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “

वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “

” नमामि गंगे ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्र-छात्राओं को किया प्रेरित “

वाराणसी “ हम एक पौधे को जीवन देंगे, तो वह भविष्य में वृक्ष बनकर हमें भी जीवन देगा” इस संदेश के साथ नमामि गंगे ने बुधवार 9 जुलाई को प्रदेश व्यापी पौधारोपण अभियान के तहत कबीर चौरा स्थित कंपोजिट विद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर हरित आवरण में वृद्धि के लिए मां के नाम पौधारोपण किया। धरती की हरीतिमा व नदी पुनरोद्धार की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए संकल्प के अनुरूप विद्यालय परिसर में नीम, आम, पीपल, तुलसी, एलोवेरा, अमरूद, शरीफा जैसे पौधे रोपित किए। हरित धरा की चिंता में छात्र-छात्राओं की सहभागिता के दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने आवाह्न किया कि जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक परिणाम आज सबके सामने आ रहे हैं, जिसे लेकर दुनिया चिंतित हैं। अगर इसे संतुलित नहीं किया गया, तो भूस्खलन, अतिवृष्टि एवं बाढ़ जैसी अन्य समस्याएं हमारे सामने होंगी। धरती माता को पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से ही बचाया जा सकता है, इसके लिए वन आच्छादन को बढ़ाना आवश्यक है । पौधारोपण मिशन की सफलता तभी सार्थक होगी, जब रोपित पौधों के पोषित होने के प्रति भी वर्ष भर अतिशय उत्साह बना रहे। पौधों का लगना जरूरी है पर बचा रहना उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, प्रधानाचार्या मधु सिंह, महानगर सहसंयोजिका सारिका गुप्ता, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा , शिक्षामित्र राजीव शंकर तिवारी एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे ।

Taza Khabar