वाराणसी25जून25 सामने घाट पर स्वच्छता के लिए हाथ से जुड़े हाथ , जगी स्वच्छता की अलख “
” काशी के घाटों की श्रृंखला के 85वें पक्के घाट पर उतारी गंगा आरती , सफाई कर स्वच्छता से जुड़ने का दिया संदेश ”
वाराणसी । काशी की उत्तरवाहिनी गंगा का 85वां पक्का घाट सुबह से स्वच्छता का आगाज होने से खिलखिला रहा था। नवनिर्मित सामने घाट के गंगा तट पर आरती के बाद आमजन ने नमामि गंगे टीम का स्वच्छता में सहयोग भी किया। महिलाओं ने भी अभियान में सहभागिता निभाई । बुधवार को नमामि गंगे के स्वच्छता मिशन ” सबका साथ हो – गंगा साफ हो ” अभियान के लिए नमामि गंगे टीम सुबह पांच बजे सामने घाट पहुंची तो सफाई के लिए नागरिकगण भी इंतजार करते मिले। सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान का आगाज किया। इस दौरान सामने घाट पर उपस्थित नागरिकों ने भी सफाई में साथ निभाया तो स्वच्छता का रथ बढ़ता ही चला गया। गंगा तट पर बिखरे कचरे को एकत्र किया तो उसे बाहर तक भी पहुंचाया गया। गंदगी के साफ होने के बाद सामने घाट का अलौकिक परिसर चमकने लगा। लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर सफाई के इस अभियान को सदैव बरकरार रखने का संकल्प लिया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनजीवन में नदियों का महत्व इसी से जाना जा सकता है कि धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक, व्यापारिक, पर्यटन, स्वास्थ्य, कृषि, शैक्षिक, औषधि, पर्यावरण और न जाने कितने क्षेत्र हैं जो हमारी नदियों से सीधे-सीधे जुड़े हुए हैं। नदियों का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है । इस मौके पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, सुभाष श्रीवास्तव, उषा सिंह, महेंद्र तिवारी, सुषमा कौशिक, राम सिंह, डॉ मीना मानसी, पुष्पा तिवारी, अजय सिंह, शर्मिला सिंह प्रियंका सिंह, संजीवनी सिंह, सुधा सिंह, लाल बहादुर गिरी, अमित पांडेय रहे।
More Stories
प्रयागराज16अगस्त25* 40 करोड़ का हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहली ही बाढ़ में बहा….*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा16अगस्त25*योगी सरकार का मथुरा पर विशेष फोकस: 8 वर्षों में 38 बार पहुंचे सीएम योगी*