वाराणसी20जुलाई24*राष्ट्रीय हिन्दू दल ने किया दुकानदारों से नेम प्लेट लगाने की अपील
वाराणसी से प्राची रॉय की रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी। राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने की फैसले पर योगी सरकार को समर्थन देते हुए न सिर्फ आभार प्रकट किया बल्कि राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने कहा कि पिछले कई सालों से हम लगातार इस मुद्दे पर सरकार से मांग कर रहे थे। इस दौरान रोशन पाण्डेय के निर्देश पर राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरि काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर स्थित सभी फल , फलाहार बेचने वाले दुकानदारो, ठेला, पटरी वाले दुकानदारों से नेमप्लेट लगाने की अपील किया। रोशन पाण्डेय ने कहा कि अगर दुकानदार अपनी पहचान और नाम बताकर कारोबार करेंगे तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। बबलू अग्रहरि ने कहा कि इससे हमें शुद्धता और पवित्रता की भी पहचान सुनिश्चित होगी। हम नहीं चाहते कि कोई कांवरियां बंधू अपवित्र फलाहार लें और सरकार के फैसला को सबको मानना चाहिए इसलिए आज हमलोग सड़क पर उतर कर दुकानदारों से नेमप्लेट लगाने की अपील किया है।
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,