गंगा दशहरा
वाराणसी16जून24*”नमामि गंगे ने लगाया शर्बत का प्याऊ बुझाई हजारों की प्यास”
“स्वच्छता अभियान के 10वें दिन गंगा तट पर सेवा संग स्वच्छता के लगे नारे’
वाराणसी से नीलिमा रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
रविवार को गंगा अवतरण दिवस गंगा दशहरा के पावन अवसर पर राजघाट पर नमामि गंगे वाराणसी महानगर की इकाई ने शर्बत और शीतल पेयजल का प्याऊ लगाया।संत शिरोमणि रविदास मंदिर के गेट पर कैंप लगाया गया था।जेठ मास के भीषण उमस भरे मौसम में गंगा तट पर स्नान के बाद हजारों लोगों को गुलाब, खस, पन्ना, शिकंजी का रस पिलाकर तरावट का एहसास कराया।सुबह से ही सेवा में संलग्न संस्था के सदस्यों ने हजारों स्नानार्थियों को शर्बत और पानी पिलाया।10 दिवसीय स्वच्छता अभियान के अंतिम दिन सेवा संग स्वच्छता के नारे लगाए गये।गंगा किनारे सबका साथ हो गंगा साफ हो के साथ हर हर महादेव का उद्घोष होता रहा।श्रद्धालुओं की सेवा कर गंगा तट पर स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गई।कार्यक्रम के उपरांत गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।सेवा कार्य मे नमामि गंगे जिला संयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, शिवांगी पांडेय, रितेश कुशवाहा, जय विश्वकर्मा, सपना वर्मा, सुमित मद्धेशिया, हर्ष जायसवाल, केवल कुशवाहा सहित नगर निगम की टीम उपस्थित थी।

More Stories
पूर्णिया बिहार30अक्टूबर25* खराब मौसम के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री का कसबा में प्रस्तावित दौरा रद्द
जम्मू कश्मीर30अक्टूबर25*✳️जम्मू-कश्मीर में दो शिक्षकों को आतंकी गतिविधियों के आरोप में किया बर्खास्त..!*
नई दिल्ली30अक्टूबर25*जस्टिस सूर्यकांत बने देश के नए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI)