वाराणसी07मई2024*लुटेरी गैग का पर्दाफाश*
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी 07/05/24 सारनाथ थाना की पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन गैंग के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। इसका खुलासा एडीसीपी वरुणा ज़ोन टी. सरवरण ने इसका खुलासा किया है। ये सभी पैसे लेकर लोगों की फर्जी शादियां कराते थे और फिर कथित दुल्हन घर छोड़कर भाग जाती थी। पुलिस इनके खिलाफ संबधित धाराओं में अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
घटना का खुलासा करते हुए एडीसीपी टी सरवरण ने बताया की ये लोग राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली में जिन लड़कों की शादी नहीं हो पाती है, उन्हें अपने चंगुल में लेकर फर्जी तरीके से शादी कराते हैं। पुलिस ने महिला सहित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें जितेन्द्र कुमार (33 वर्ष) चंदौली जनपद के बलुआ, सुनील दास (44 वर्ष)सोनभद्र के ओबरा, भंवरलाल शर्मा (43 वर्ष) राजस्थान के जयपुर, सूरज उर्फ तारा (24 वर्ष) मथुरा, रोहित जायसवाल उर्फ विक्की (20 वर्ष) वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र व चंदा (26 वर्ष) पत्नी जितेंद्र कुमार चंदौली जनपद के बलुआ के शामिल थे। इनमें जितेंद्र व चंदा पति-पत्नी हैं।
एडीसीपी ने खुलासा करते हुए बताया कि इनका गिरोह पूरे भारत में एक्टिव है। इसके लिए इनका गैंग यूपी व बिहार से लड़कियों को बहला फुसलाकर राजस्थान आदि जगहों पर ले जाकर लड़के पक्ष से पैसा लेकर व धोखाधड़ी करके फर्जी शादी कराते हैं। अब तक इन लोगों ने 30 से ज्यादा लोगों से पैसे लेकर उनकी शादियां कराई हैं और उन्हें अपना शिकार बनाया है। ये सभी पहले भी धोखाधड़ी करके फर्जी शादी कराने में पकड़े जा चुके हैं। जिसके संबंध में थाना कैंट जीआरपी, बलुआ चंदौली आदि में कई मुकदमे दर्ज हैं।
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,