वाराणसी06मई24*साइबर ठगी के नये तरीके हो जाए सावधान
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी 06/05/24 इस समय साइबर अपराधियों ने ठगी के नए और बेहद विश्वसनीय लगने वाले रास्ते खोज कर लिए हैं । अगर जरा सी लापरवाही हुई कि आपका पूरा बैंक खाता ही एक झटके में खाली हो जाएगा। इसके लिए पुलिस लोगों को जागरूक करते हुए उनके ठगी के नए-नए तरीकों से लोगों को सचेत कर रही है। पुलिस ने बताया कि अब तक लोगों के नंबरों पर फोन करके, मैसेज करके ठगी की जाती थी और अब ऑटोमैटिक रिकार्डेड कॉल से लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। ठग एक मैसेज को रिकार्ड करके फोन लगा देते हैं और सामने वाला उनके जाल में फंस जाता है। पुलिस ने बताया कि किसी भी मैसेज में भेजे गए किसी भी प्रकार के नंबर पर कॉल करने या उसमें लिखे गए किसी भी लिंक को खोलने से बचें। अगर कोई व्यक्ति दूसरी तरफ से कोई एप मोबाइल में इंस्टाल करने को कह रहा है तो न करें। अब ठग कुरियर कंपनी से लगायत खुद को ईडी, सीबीआई, दिल्ली पुलिस, एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारी आदि बनकर फोन करते हैं और किसी तरह की धमकी या आपके परिवार के किसी व्यक्ति का नाम लेकर जेल में डालने की बात कहते हैं तो उनकी बात को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए तत्काल अपने नजदीकी थाने में जाकर पूरे मामले की शिकायत करें। कई बार ये ठग आपको अपने जाल में फंसता देख खुद को पुख्ता करने के लिए अपना फर्जी आई कार्ड भी भेज देते हैं। उनसे भी बचें और अपने जानकारों को भी जागरूक करें। इसके बावजूद अगर आप उनके जाल में फंसकर अपना रूपया खाते से गंवा देते हैं तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करके शिकायत दर्ज कराएं। समय से शिकायत दर्ज करा देने पर आपका रूपया ठग के खाते में ही रोक लिया जाएगा और बाद में वापिस भी करा लिया जाएगा।
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।