वाराणसी03फरवरी24*सिपाही बनकर चोरी करता, पुलिस ने भेजा जेल
लैपटॉप, माउस,दो मोबाइल, एक टैबलेट, एक घड़ी,8500 रुपये नगद व अन्य कीमती सामान पुलिस की वर्दी बरामद।
वाराणसी।जीआरपी कैंट को काफी समय से यह सूचना मुखबिर से मिल रही थी कि काफी समय से कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटेड क्षेत्र में पुलिस के भेष में कोई चोर चोरी कर रहा है।जीआरपी कैंट ने मुखबिर की सूचना पर सर्कुलेटेड क्षेत्र में तलाशी के दौरान एक संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार किया।अभियुक्त अरविंद यादव उर्फ राजवीर यादव पुत्र स्वर्गीय सुंदर यादव निवासी मूल निवास गाजियाबाद हैं।वाराणसी मे किराए के मकान में नेवादा थाना लंका पर रहता था। चोरी के प्रकरण में पूर्व में थाना औराई क्षेत्र से जेल जा चुका है। इस घटना को आज मीडिया के सामने जीआरपी क्षेत्राधिकारी कैंट कुंवर प्रताप सिंह,जीआरपी कैंट प्रभारी हेमंत सिंह ने मीडिया के सामने पेश किया।
बाइट कुंवर प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी वाराणसी कैंट जीआरपी वाराणसी

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम
लखीमपुर खीरी27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सुल्तानपुर27अक्टूबर25*सस्पेंड किये गये सीएमओ साहब-