वाराणसी03फरवरी24*सिपाही बनकर चोरी करता, पुलिस ने भेजा जेल
लैपटॉप, माउस,दो मोबाइल, एक टैबलेट, एक घड़ी,8500 रुपये नगद व अन्य कीमती सामान पुलिस की वर्दी बरामद।
वाराणसी।जीआरपी कैंट को काफी समय से यह सूचना मुखबिर से मिल रही थी कि काफी समय से कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटेड क्षेत्र में पुलिस के भेष में कोई चोर चोरी कर रहा है।जीआरपी कैंट ने मुखबिर की सूचना पर सर्कुलेटेड क्षेत्र में तलाशी के दौरान एक संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार किया।अभियुक्त अरविंद यादव उर्फ राजवीर यादव पुत्र स्वर्गीय सुंदर यादव निवासी मूल निवास गाजियाबाद हैं।वाराणसी मे किराए के मकान में नेवादा थाना लंका पर रहता था। चोरी के प्रकरण में पूर्व में थाना औराई क्षेत्र से जेल जा चुका है। इस घटना को आज मीडिया के सामने जीआरपी क्षेत्राधिकारी कैंट कुंवर प्रताप सिंह,जीआरपी कैंट प्रभारी हेमंत सिंह ने मीडिया के सामने पेश किया।
बाइट कुंवर प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी वाराणसी कैंट जीआरपी वाराणसी

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*