February 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी03जनवरी24*युवा प्रतिभा की खोज के लिए होगी काशी में कुश्ती*

वाराणसी03जनवरी24*युवा प्रतिभा की खोज के लिए होगी काशी में कुश्ती*

वाराणसी03जनवरी24*युवा प्रतिभा की खोज के लिए होगी काशी में कुश्ती*

*प्रतिभाशाली पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय पटल पर दिया जाएगा अवसर*

*13 जनवरी को काशी से शुभारंभ होकर 24 फरवरी को दुबई में होगा फाइनल प्रतियोगिता*

वाराणसी।होटल ताज गंगे मे बुधवार अपरान्ह एक बजे पत्रकार वार्ता वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब के तत्वावधान मे आयोजित हुई, पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये कुश्ती के अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी संग्राम सिंह ने कहा कि कुश्ती भारत की सबसे प्राचीन एवं पारम्परिक खेल है जो भारत के हर गांव, नगर एवं मोहल्ले मे शौर्य के रूप अनादिकाल से होती चली आ रही है जो वर्तमान समय मे विलुप्त हो रही है जिसे पुनः पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से आईपील एवं प्रो कबड्डी के तर्ज पर “कुश्ती” को बढ़ावा देने हेतु कुश्ती कला मे “युवा प्रतिभा खोज”के उद्देश्य से भारत के विभिन्न प्रान्तो मे कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कर फाईल फाईनल कुश्ती दुबई मे 24 फरवरी 2024 को आयोजित है । संग्राम सिंह ने कहा कि काशी की कुश्ती का अनोखा एवं गौरवशाली इतिहास है, कुश्ती विधा मे तकनीकि दाव पेच कला की कुश्ती को काशी के पहलवानो ने भारत ही नही दुनिया को तकनीकी कुश्ती का मार्ग दिखाया है जिसका सम्मान करते हुये “वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब” एवं “फीट इण्डिया” के तत्वावधान में भारत मे होने वाली कुश्ती प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ 13 जनवरी 2024 को काशी कृषक इण्टर कालेज रिंग रोड चौराहा हरहुआ, वाराणसी से करने का हम सबने निर्णय लिया है , जिसमे पुरूष भार वर्ग मे 57 किलो, 65 किलो एवं 76 किलो तथा महिला भार वर्ग मे 50 किलो , 57 किलो एवं 65 किलो , तीनो भार वर्गो के प्रथम स्थान को 51000 रूपया द्वितीय स्थान को 25000 रूपया एवं तृतीय स्थान पर रहे दोनो पहलवानो को 11000 रूपये का ईनाम सहित पुरस्कार सामग्री विजयी पहलवानो को दी जायेगी तथा क्वाटर फाईनल मे कुश्ती लड़ेने सहित प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले पहलवानो को विशेष सान्त्वना पुरस्कार दिया जायेगा।
संग्राम सिंह ने कहा कि व्यवस्था के अभाव मे दब रही प्रतिभा की खोज कर उनके कुशल प्रशिक्षण, उत्तम खोराक सहित उनके पहलवानी की सम्पूर्ण जिम्मेदारी वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब निर्वहन करेगा और बहुत जल्द काशी मे एक उत्कृष्ट कुश्ती ऐकेदमिक संस्था स्थापित करके कुशल संचालन करेगी जिसमे कुशल प्रशिक्षण से लेकर आवासीय व्यवस्था संस्था करेगी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.