*लालगंज रायबरेली*22 सितंबर**उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा लालगंज में संपन्न हुआ व्यापारी सम्मेलन*
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा लालगंज में आयोजित हुआ व्यापारी सम्मेलन जिसके अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी रहे व्यापारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि अब व्यापारी जाग चुका है 90 के पहले व्यापारियों का अधिकारी व कर्मचारी दोहन करते थे पर अब यह संभव नहीं है अब व्यापारी जागरूक हो चुका है अब कोई भी कर्मचारी या अधिकारी व्यापारियों के साथ दूर व्यवहार या छापेमारी के नाम पर अवैध वसूली करता है तो वह व्यापारी डटकर उसका मुकाबला करते हैं और उसको सबक सिखाने का काम कर रहे हैं श्री कंछल ने कहा सैंपल पर नया कानून बन गया है यदि व्यापारी के पास मिलावटी सामान मिलता है तो उसके साथ साथ उत्पादक पर भी कड़ी कार्यवाही होगी जो व्यापारियों पर होती है उन्होंने व्यापारियों से भी आवाहन किया कि वह इमानदारी के साथ-साथ अपना व्यापार करें उन्होंने कहा प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश के व्यापारियों का 1000000 रुपए का स्वास्थ्य बीमा व 1000000 रुपए का डकैती चोरी छिनौती पर भी बीमा मिलना चाहिए क्योंकि जब देश पर कोई संकट आता है तो व्यापारी सबकी आर्थिक मदद करता है इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मनोज द्विवेदी ने कहा हम व्यापारियों के साथ है
आयोजक
विवेक शर्मा नगर अध्यक्ष जिला प्रभारी रोहित सोनी जिला अध्यक्ष पप्पू शर्मा जिला महामंत्री मृत्युंजय बाजपेई जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश सोनी नगर महामंत्री दीप चंद गुप्ता कोषाध्यक्ष रामबाबू सोनी नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष उद्योग मंच अनिल सोनी नगर उपाध्यक्ष अमित गुप्ता जिला युवा महामंत्री प्रतीक शर्मा नगर युवा अध्यक्ष दीपक अवस्थी नगर युवा महामंत्री रौनक भदौरिया नगर युवा उपाध्यक्ष
चीफ ब्यूरो राजपाल सिंह यूपी आज तक
More Stories
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…