लखीमपुर25jun25*3 जुलाई को लखीमपुर में निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा
➡️ अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) और श्री मारवाड़ी ठाकुरद्वारा कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में निकलेगी यात्रा
➡️ 3 जुलाई को नगर में भगवान श्रीजगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्राजी की भव्य रथयात्रा निकलेगी
➡️ रथयात्रा शाम 4 बजे भुइफोरवानाथ मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए विलोबी मैदान में संपन्न होगी
➡️ शोभायात्रा में हरिनाम संकीर्तन, भजन मंडलियाँ व सजीव झांकियाँ श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगी
➡️ यात्रा के समापन पर अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन के पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा प्रवचन और प्रसाद वितरण
➡️ इस्कॉन के जोनल सेकेट्री देवकी नंदन प्रभु और इस्कॉन कानपुर के अध्यक्ष प्रेम हरिनाम प्रभु देंगे प्रवचन
➡️ आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से रथयात्रा में भाग लेने का किया आग्रह
More Stories
दिल्ली 17अगस्त25*ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से चार्जशीट दाखिल कर दी है.
मथुरा17अगस्त25*कौन थे श्रीकृष्ण के जन्म से पूर्व कंस के हाथों मारे गए छह शिशु ?*
लखनऊ17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*