July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ7जुलाई25*पुनः सील के बावजूद निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी, एलडीए और पुलिस बनी बौनी*

लखनऊ7जुलाई25*पुनः सील के बावजूद निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी, एलडीए और पुलिस बनी बौनी*

लखनऊ7जुलाई25*पुनः सील के बावजूद निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी, एलडीए और पुलिस बनी बौनी*

लखनऊ, संवाददाता
एलडीए के जोन एक में अवैध निर्माण की भरमार है। यहां तक एलडीए द्वारा पुनः सील करने के बावजूद भी निर्माण एवं मरम्मत का कार्य जारी है। कहीं-कहीं तो ऐसा भी देखा गया है कि फर्जी नक्शा बोर्ड लगाकर कार्य किया जा रहे है। जिस पर एलडीए ने अगर सील की मोहर लगा भी दी है, तो उसे भी पेंट करके कार्य जारी कर दिया जाता है।
राजधानी लखनऊ में वैसे तो हर क्षेत्र में अवैध निर्माण की भरमार है एलडीए द्वारा कार्रवाई के तौर पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि एलडीए के अवर अभियंता अच्छी खासी मोटी रकम लेकर अवैध निर्माण करा चुके हैं और करा रहे हैं। कोई मानक के विपरीत है, तो किसी का मानचित्र स्वीकृत नहीं है, किसी में बेसमेंट, तो किसी ने कमर्शियल का तीन मंजिल स्वीकृत करा रखा है, पर कार्यवाही के बजाए अवर अभियंता और पुलिस की मिलीभगत से अवैध निर्माणकर्ता के हौसले बुलंद रहते हैं। कार्रवाई नहीं करते सलाह दे कर काम बना देते हैं। यदि किसी संबंधित क्षेत्र के निर्माण पर ज्यादा शिकायत होने लगे, तो उसमें सील की प्रक्रिया में तब्दील कर देते हैं, पर अवर अभियंता और पुलिस की मिलीभगत से निर्माण कार्य जारी रखा जाता है। इससे एलडीए के बदनामी तो हो ही रही है साथ-साथ में पुलिस भी अपनी जिम्मेदारियों से भटक रही है।
अवर अभियंता ने जब जोन एक को नहीं छोड़ा, तो राजधानी के अन्या जोनों का क्या हाल होगा?, आप समझ ही सकते हैं। निरक्षण से लेकर कार्यवाही की शुरूआत तक अवर अभियंता अवैध निर्माणकर्ताओं के हित में कार्य कर रहा हैं, वहीं पुलिस भी पीछे नहीं है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.