ब्रेकिंग न्यूज़ – लखनऊ
लखनऊ7जुलाई25*गोमतीनगर, फन मॉल के बाहर महिला कार चालक ने युवक को मारी टक्कर – हालत नाजुक
लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में सोमवार रात 7 जुलाई 2025 को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया। जानकारी के अनुसार, आदर्श नाम का युवक फन मॉल में काम करके रात 10 बजे जैसे ही बाहर निकला और स्कूटी स्टार्ट की, तभी सामने से तेज़ रफ्तार में आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी।
कार चला रही महिला की पहचान कुमकुम अग्रवाल के रूप में हुई है। उनकी कार का नंबर UP32 HA 8708 है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला की लापरवाही के चलते कार सीधे आदर्श पर चढ़ गई, जिससे उसकी टांग टूट गई और हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस सन्दर्भ मे पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*