लखनऊ4अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- भारत समाचार पर बोले माता प्रसाद पांडेय, रेली में बेगुनाह लोगों को जेल भेजने की सूचना, सूचना पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बनाया डेलिगेशन- माता प्रसाद, रोकने की नोटिस डीएम को देनी चाहिए थी- माता प्रसाद, हमें वहां पार्टी कार्यकर्ताओं से जानकारी लेनी थी- माता प्रसाद, पुलिस प्रशासन पता नहीं क्यों हमें रोकते हैं- माता प्रसाद, रोकने का मतलब इनके अवैधानिक काम देखेंगे- माता प्रसाद, इनके सारे अवैधानिक काम हम उजागर करेंगे- माता प्रसाद.
➡लखनऊ- शारदा नगर उपकेंद्र के JE आशुतोष कुमार निलंबित, खटोला गांव निवासी लालजी की शिकायत पर एक्शन, मलिहाबाद खंड कार्यालय से संबद्ध किया गया, एक परिसर के लिए 2 अलग एस्टीमेट बनाए थे, जांच में आरोप साबित होने पर निलंबित किए गए
➡मेरठ – नरहैडा में दोस्त के लाइव मर्डर का मामला, पुलिस एनकाउन्टर के बाद असली कहानी आई सामने, हमजा के परिवार की लड़की से था आदिल का प्रेमप्रसंग, कई बार समझाने के बाद भी आदिल नहीं मान रहा था, हमजा ने गुलकमर संग रची आदिल के कत्ल की कहानी, शराब पार्टी में आदिल को शराब पिलाकर बेहोश किया, आदिल को गोली मारते वीडियो हमजा ने रिकॉर्ड किया, हमजा शातिर अपराधी है, कई मामलों में जेल जा चुका, कल मुठभेड़ में हमजा शामिल, चकमा देकर फरार हुआ, मुठभेड़ में गुलकमर के पैरों में लगीं पुलिस की गोलियां, लोहियानगर में 30 सितंबर को हुआ था आदिल का कत्ल
➡अम्बेडकरनगर- नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से जुड़ा मामला, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के अधिकार सीज, वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार शासन ने सीज किए, जेके इंफ्रा को नियम विरुद्ध टेंडर की अनुमति दी थी, सभासद विनोद भारती ने शासन से शिकायत की थी, तमाम शिकायतों की जांच, 15 दिन में देने हैं जवाब, आरोप साबित होने तक नगर पंचायत संचालन से रहेंगे दूर
➡सहारनपुर – नाबालिग लड़की को बहलाकर ले जाना वाला अरेस्ट, जनकपुरी एंटी रोमियो पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, एसएसपी के निर्देशन मे पुलिस की कारवाई, वांछित वारंटी हिमांशु को किया गिरफ्तार, महिला उपनिरीक्षक मोनिका यादव की टीम को सफलता
➡गाजियाबाद- मॉर्निंग वॉक पर 4 लोगों को कार ने उड़ाया, कार की टक्कर से 2 महिलाओं की मौत, जीटी रोड पार करने के दौरान मारी टक्कर, 55 वर्षीय मीनू, 60 वर्षीय सावित्री की मौत, कार सवार कार छोड़ कर फरार हो गया, सिहानी गेट थाना क्षेत्र जीटी रोड की घटना.
➡बुलंदशहर- कचहरी के बाहर हिस्ट्रीशीटर की हत्या मामला, हत्या में फरार मोहम्मद से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से हत्यारोपी घायल हुआ, कोर्ट मैरिज करने पहुंचे नईफ की हत्या की थी, 3 दिन पहले कचहरी के बाहर दिनदहाड़े हत्या की, हत्यारे के कब्जे तमंचा, कारतूस बरामद किए गए, कल हत्यारोपी का साथी मुठभेड़ में दबोचा गया था, कोतवाली नगर पुलिस की वलीपुरा नहर पर कार्रवाई
➡पीलीभीत- अज्ञात वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, दोनों घर से रामलीला मेला देखने निकले थे, रास्ते में वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत, हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक हुआ फरार, दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के बीरसिंह के पास हादसा.
➡पीलीभीत- सड़क किनारे खड़े 3 लोगों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, दिल्ली से काठमांडू जा रहे थे कार सवार, सभी कार सवारों ने हादसे में गंवाई जान, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार, बीसलपुर क्षेत्र के भड़रिया मोड़ पर हुई घटना
➡सीतापुर- BSA शिक्षक के बीच बेल्ट कांड प्रकरण, शिक्षक के पक्ष में बुलाई गई न्याय पंचायत स्थगित, शिक्षक बिजेंद्र के पक्ष में बुलाई गई थी न्याय पंचायत, पत्नी सीमा वर्मा ने आज बुलाई थी न्याय पंचायत, सरदार सेना, समाज के लोगों ने किया था समर्थन, जिला मुख्यालय पर होना था पंचायत का आयोजन, जेल में बंद बिजेंद्र वर्मा को न्याय दिलाने की मांग
➡कानपुर देहात- महिला सुरक्षा पर लापरवाही, SP ने की कार्रवाई, देवराहट थाना अध्यक्ष सुनील तिवारी सस्पेंड हुए, किशोरी को बहला-फसुलाकर ले जाने का मामला, परिजनों की तहरीर के बाद भी केस दर्ज नहीं किया, तहरीर के बाद भी केस दर्ज न करने पर एक्शन, नाबालिग साली को बहलाकर ले गया था जीजा, कल जीजा, नाबालिग साली का मिला था शव
➡हापुड़- दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला, दबंगों ने घर पर परिवार पर हमला बोला, जमकर चले लाठी डंडे और ईंट पत्थर, खूनी संघर्ष का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, महिलाओं सहित एक दर्जन लोग हुए थे घायल, SP ऑफिस में घायलों ने लगाई न्याय की गुहार, पिलखुवा के अहमदपुर नयागांव का मामला
➡गाजियाबाद- मॉर्निंग वॉक पर 4 लोगों को कार ने उड़ाया, कार की टक्कर से 3 महिलाओं की मौत , जीटी रोड पार करने के दौरान मारी टक्कर, मीनू, सावित्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत, महिला कमलेश की इलाज के दौरान मौत, घटना के बाद कार सवार कार छोड़कर भागा, सिहानी गेट थाना क्षेत्र जीटी रोड की घटना
➡हापुड़- 2 पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला, खूनी संघर्ष का लाइव CCTV आया सामने, 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार, दोनों पक्षों के करीब 2 दर्जन लोगों के बीच संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, पिलखुआ क्षेत्र के अहमदपुर नयागांव का मामला
➡बागपत – दबंगों ने दो युवकों पर डंडों से किया हमला, हमले से एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, कई दिनों से दोनों पक्षों में चल रहा था विवाद, पुलिस ने हमले के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के तितरोदा गांव का मामला
——————————–
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें