July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ3जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 .30 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ3जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 .30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ3जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 .30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ आज हाथरस जाएंगे, आज सुबह घटनास्थल जाएंगे मुख्यमंत्री योगी , पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे सीएम, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद भी जाएंगे अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी करेंगे सीएम, सुबह 11.05 बजे पुलिस लाइन हाथरस पहुचेंगे सीएम , 11.15 बजे सीएम जिला अस्पताल हाथरस जाएंगे, 15 मिनट घायलों से करेंगे मुलाकात सीएम योगी, 11.40 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से सीएम होंगे रवाना

➡लखनऊ- आज RLD प्रतिनिधि मंडल जाएगा हाथरस, यूपी कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के नेतृत्व में जाएंगे सभी, विधायक प्रदीप चौधरी, एमएलसी योगेश नोहर जाएंगे, ब्रिज क्षेत्र के अध्यक्ष ब्रजेश चाहर पहुंचेंगे हाथरस , घटनास्थल की वास्तविक स्थिति की लेंगे जानकारी , राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह को देंगे रिपोर्ट

➡लखनऊ- एलडीए द्वारा अवैध निर्माणों पर की गई कार्रवाई, जानकीपुरम में दो अवैध शॉपिंग कॉम्पलेक्स सील, इंदिरा नगर में स्थित दो मैरिज हॉल भी हुए सील, एलडीए उपाध्यक्ष डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर एक्शन, प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने की है मामले में कार्रवाई

➡लखनऊ- हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ का मामला, मृत्यु एवं घायल आदि की सूचनाओं के लिए कंट्रोल रुम बना ,दूरभाष नं० -05722-227041, 05722-227042 पर मिलेगी जानकारी 945417798 उपरोक्त कन्ट्रोल रुम के 24 घण्टे देगा जानकारी

➡रायबरेली- दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, ,हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल ,हरगोविंद सिंह व रामू सिंह हुए है घायल टक्कर मारकर दूसरा बाइक सवार गाड़ी लेकर फरार, घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया गया जिला अस्पताल, सलोन कोतवाली क्षेत्र के गौवा चौराहे के पास हुआ हादसा

➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में एम्स में निकला जहरीला जंतु, एम्स में जहरीला जंतु निकलने से मचा हड़कंप, जहरीला जंतु निकलने से तीमारदारों में दहशत, रायबरेली के एम्स के बेसमेंट में निकला जहरीला जंतु

➡रायबरेली- अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को मारी जोरदार टक्कर, ,टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर हुई दर्दनाक मौत जिला अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही गांव के पास की घटना

➡अयोध्या- अयोध्या दौरे पर बिहार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी , आज दौरे के दूसरे दिन करेंगे रामलला का दर्शन आज सुबह 7 बजे रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे, अयोध्या में उतारेंगे अपना मुरेठा और कराएंगे मुंडन, सम्राट चौधरी ने मुरेठा न उतारने का लिया था संकल्प, आज उतारेंगे अपना मुरेठा, रामलला को करेंगे समर्पित

➡बहराइच- मां ने संघर्ष कर बचाई मासूम की जान, 5 वर्षीय मासूम पर तेंदुए ने किया था हमला घायल बालक को सीएचसी मोतीपुर ले जाया गया, तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र का मामला

➡हाथरस- हाथरस में सत्संग में हुई भगदड़ का मामला, हादसे में कुल 116 लोगों की हुई है मौत , मरने वालों की संख्या में 108 महिलाएं, आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है

➡आगरा- हाथरस सत्संग सभा भगदड़ कांड मामला, भारत समाचार ने बाबा का आगरा कनेक्शन निकाला बाबा का आगरा केदार नगर शाहगंज में सेफ हाउस, लोग आश्रम की तरह पूजते हैं साकार विश्व हरि के घर को, पिछले 10 सालों से इस सेफ हाउस में कोई नहीं रहता, शुरुआत के दिनों में बाबा यहां सत्संग करते थे- निवासी

➡बदायूं- टेंपो पलटने से मासूम समेत तीन घायल, लोगों ने घायलों को सीएचसी आंवला पहुंचाया गंभीर हालत में दो लोग जिला अस्पताल रेफर, आंवला बदायूं मार्ग पर टेंपो पलटने से हादसा

➡मेरठ- SSP विपिन ताड़ा की लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, सात पुलिसकर्मी किए गए लाइन हाज़िर ,एक इंस्पेक्टर 6 दरोगा लाइन हाज़िर किये ,सीओ की रिपोर्ट पर कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई नौचंदी के इंस्पेक्टर अपराध कई चौकी इंचार्ज लाइन हाज़िर, कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई- SSP

➡हाथरस- मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह पहुंचे जिला अस्पताल, डीजीपी प्रशांत कुमार भी पहुंचे जिला अस्पताल, दर्दनाक हादसे में घायल हुए लोगों का जाना हाल, डॉक्टरों की टीम से अधिकारियों ने की बात, घायलों के इलाज के लिए उचित दिशा निर्देश किए जारी, मृतकों के परिजनों से भी की दोनों अधिकारियों ने बात

➡बहराइच- क्या बड़े हादसे का इंतजार कर रहा जिला प्रशासन?, बाढ़ रोकने के लिए बनाए गए बंधो में आई दरारे , 115 किमी बने बंधा कई जगह से हुआ क्षतिग्रस्त, बहराइच व गोंडा की जीवन रेखा बना बंधा क्षतिग्रस्त, कुछ ट्राली बालू डाल बंधो की मरम्मत का दावा- ग्रामीण, गांवो में घुसा पानी तो लाखो की आबादी आयेगी जद में, बहरा बहरोली आदम रेवली बंधे में कई जगह दरारें

➡हापुड- सर्पदंश ने घायल छात्र की उपचार के दौरान मौत, दो दिन पूर्व मदरसे में सर्पदंश से घायल हुआ था छात्र , मेरठ के अस्पताल में घायल छात्र ने तोड़ा दम, छात्र की मौत से परिवार में मचा कोहराम, जिले के थाना सिंभावली के हरोड़ा का मामला

➡मैनपुरी- हाथरस सत्संग हादसे जुड़ी बड़ी खबर , भोले बाबा को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट , आश्रम की गतिविधि पर पुलिस ने लगाई रोक , आश्रम में मौज़ूद बाबा और उसके भक्तों को रोका , किसी भी वाहन और भक्त को नहीं निकलने दे रहे, पुलिस ने बाबा को ले जाने के लिए बड़े वाहन बुलाए , मैनपुरी पुलिस प्रशासन बड़ी तादाद में मौके पर मौजूद

➡मैनपुरी- भोले बाबा के आश्रम में भक्त निकलने की कोशिश कर रहे , पुलिस प्रशासन ने किया है आश्रम को चारो तरफ़ से कवर मैनपुरी पुलिस अभी तक नहीं कर सकी बाबा को गिरफ़्तार , आश्रम के गेट पर पुलिस प्रशासन की है कड़ी नज़र , 12 घंटा से ज़्यादा समय के बाद भी बाबा पुलिस गिरफ्त में नहीं, भोले बाबा के समर्थक में छायी मायूषी भक्त आश्रम में मौजूद

➡बरेली- घर से किडनैप कर नाबालिका संग किया दुष्कर्म, आरोपियों पर नए कानून के तहत दर्ज हुआ केस, पिता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया, आंवला तहसील के अलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡अलीगढ़- हाथरस सत्संग सभा भगदड़ कांड मामला, अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे मंत्री असीम अरुण, घायलों व मृतक के परिवारों का जाना हाल, ADG आगरा जॉन के नेतृत्व में जांच सौंपी- मंत्री अरुण, भोले बाबा के विरुद्ध भी मुकदमा कार्रवाई निश्चित- मंत्री, दर्दनाक हादसे में 116 लोगों की मौत की पुष्टि, जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने की कही बात

➡अलीगढ़- हाथरस में सत्संग भगदड़ मामले में अपडेट, अलीगढ़ पहुंचे हादसे का शिकार हुए 38 लोगों के शव, 36 शवों की हो चुकी है पहचान, दो अभी भी अज्ञात, 36 शवों का कराया जा चुका है पोस्टमार्टम, दो शवों का पंचनामा भर कराया जा रहा है पोस्टमार्टम

➡कालाढूंगी- कालाढूंगी-नैनीताल मोटर मार्ग पर गिरा विशालकाय पेड़, लाल मिट्टी के पास पेड़ के गिरने यातायात हुआ बंद, सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार, देर रात से हो रही है इलाके में मूसलाधार बारिश , राहगीरो से शासन प्रशासन को दी है सूचना

————————————————————————————

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.