August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ25सितम्बर23मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रक्त दान करने वाले आईटीआई स्टाफ एवं विद्यार्थियों का किया उत्साह वर्धन

लखनऊ25सितम्बर23मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रक्त दान करने वाले आईटीआई स्टाफ एवं विद्यार्थियों का किया उत्साह वर्धन

लखनऊ सूचना विभाग

लखनऊ25सितम्बर23मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रक्त दान करने वाले आईटीआई स्टाफ एवं विद्यार्थियों का किया उत्साह वर्धन

25 सितम्बर 2023 लखनऊ।

 

 

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई परिसर अलीगंज लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर के बीच चल रहे आयुष्मान भव पखवाड़े तथा पं. दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आईटीआई स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में उत्साह वर्धन किया। उन्होंने इस अवसर पर विधायक नीरज बोरा के साथ रक्त दान करने वाले आईटीआई स्टाफ एवं विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। उन्होंने आईटीआई परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया।

कार्यक्रम संबोधित करते हुए कौशल विकास मंत्री ने कहा कि रक्त दान मानव समाज के लिए महत्वपूर्ण है। यह एक मानवीय उपकार है जिससे जीवन बचाने में मदद मिलती है। यह अपशिष्ट रक्त का उपयोग करके अनेक बीमारियों के इलाज में भी मदद करता है। यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है जो दृढ़ करती है कि रक्तदान करने से जीवनों को बचाया जा सकता है। इसके अलावा, रक्त दान करने से व्यक्ति को आत्मासमर्पण और सहानुभूति का अवसर मिलता है। इससे समाज में सामाजिक सद्भावना और सामूहिक योगदान की भावना भी बढ़ती है।

इस अवसर पर प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक कुणाल सिल्कू, अपर निदेशक मानपाल सिंह, प्रधानाचार्य राज कुमार यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।