लखनऊ25जनवरी25*रिकवरी एजेंट बनकर दबंग युवक वाहन चालकों से कर रहे मारपीट।
पारा इलाके में रिकवरी एजेंट बनकर पहुंचे दबंगों ने तोड़ा वाहन चालक का हाथ।
वाहन की किस्त में हुई देरी को लेकर आधा दर्जन युवकों ने वाहन चालक का तोड़ा हाथ।
पीड़ित युवक का टूटा हाथ, और कमर के हिस्से में भी आई गंभीर चोंट।
दबंग रिकवरी एजेंट ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर वाहन चालक की जमकर की पिटाई।
पीड़ित में पुलिस को दी तहरीर, पिटाई के दौरान उसके पास मौजूद नकदी और सामान जबरन लूटने का भी लगाया आरोप।
पुलिस ने पीड़ित घायल युवक को मेडिकल भेज तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने का कर रही दावा।।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला