लखनऊ22सितम्बर25*उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा यादव का मां अंबी बिष्ट की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा यादव का मां अंबी बिष्ट की मुश्किलें बढ़ गई हैं. विजिलेंस ने अंबी बिष्ट समेत अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. इन सभी पर जानकीपुरम की प्रियदर्शिनी भूखंड योजना में अनियमितता का आरोप है.
अंबी बिष्ट तब एलडीए की संपत्ति अधिकारी थीं. बता दें अंबी बिष्ट सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की समधन हैं.अंबी बिष्ट यूपी के सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार से संबंध रखती है। मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की अंबी बिष्ट की बेटी अपर्णा बिष्ट से शादी हुई है। प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता के बेटे है. अंबी बिष्ट लंबे समय तक लखनऊ नगर निगम में तैनात रही है.
More Stories
आगरा28सितम्बर25*यौन उत्पीड़न के आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी आगरा के एक होटल से गिरफ्तार
लखनऊ28सितम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की बड़ी खबरें…*
लखनऊ28सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज का राशिफल*