लखनऊ16मार्च*चीन में कोरोना रिटर्न! 13 शहरों में फुल लॉकडाउन, 5 करोड़ लोग घरों में कैद*
चीन में पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 5,280 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 3,507 घरेलू केस हैं. महामारी की वुहान से हुई शुरुआत के बाद से दूसरी बार ये सर्वाधिक मामले हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन के 13 शहरों और काउंटियों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का नया स्वरूप देश में फैल चुका है. कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण करीब 5 करोड़ चीनी नागरिक अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं.
मौजूदा लहर में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिलिन प्रांत है. इसके अलावा चीन का तकनीकी हब कहे जाने वाले शेनझेंग प्रांत में भी सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं. शंघाई में दो और शेनझेंग में एक अस्पताल भी 12 मार्च से पहले बन चुके हैं. इसके अलावा कोरोना प्रसार रोकने के लिए बड़े स्तर पर देशभर में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. जिलिन प्रांत में लोगों ने अब तक छह दौर की जांच पूरी कर ली है. ये तैयारियां बताती हैं कि चीन में करीब एक माह से चौथी लहर फैल चुकी है.
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।