January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ16अगस्त23*सीएम योगी का ग्राामीण आबादी को तोहफा,डेढ़ करोड़ से ज्यादा परिवारों तक पहुंची स्वच्छ पेयजल की धार*

लखनऊ16अगस्त23*सीएम योगी का ग्राामीण आबादी को तोहफा,डेढ़ करोड़ से ज्यादा परिवारों तक पहुंची स्वच्छ पेयजल की धार*

लखनऊ16अगस्त23*सीएम योगी का ग्राामीण आबादी को तोहफा,डेढ़ करोड़ से ज्यादा परिवारों तक पहुंची स्वच्छ पेयजल की धार*

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश की नौ करोड़ ग्रामीण आबादी को शुद्ध पेयजल का अब तक का सबसे बड़ा तोहफा दिया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन से 15 अगस्त को यूपी के 1,50,27,692 ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेयजल मिलने लगा।स्वच्छ पेयजल की धार ग्रामीणों के घरों तक पहुंचने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। योजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों ने इस खुशी को गांव-गांव में मिलकर मनाया। इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों-कर्मियों को सीएम योगी ने पुरस्कृत करने का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत हररोज 40 हज़ार से ज्यादा नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं।यूपी एक दिन में देश में अन्य राज्यों से सबसे ज्यादा नल कनेक्शन देने वाला राज्य बन गया है।बड़ी आबादी होने के बाद भी यूपी संख्या के मामले में सबसे ज्यादा नल कनेक्शन देने वाला दूसरा राज्य भी है।बिहार को छोड़कर सभी राज्य यूपी से पीछे हैं।कम समय में लक्ष्य पूर्ति की ओर तेजी से बढ़ते यूपी में जल जीवन मिशन का काम तेजी से किया जा रहा है। ग्रामीणों को नल से स्वच्छ जल देने के साथ ही योजना से 1,09,516 से अधिक स्कूलों और 1,54,440 आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी नल कनेक्शनों से जोड़ा जा चुका है।

हर घर को जल पहुंचाने के साथ ही यह योजना युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में भी तेजी से बढ़ रही है।योजना के तहत गांव-गांव में 1,16,366 युवाओं को प्लंबिंग,1,16,366 इलेक्ट्रीशियन,1,16,366 मोटर मैकेनिक, 1,16,366 फिटर, 1,74,549 राजमिस्त्री, 1,16,366 पम्प ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा अपने गांव में पानी सप्लाई में आने वाली समस्याओं को दूर करेंगे।महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने की दिशा में योजना से 4 लाख 80 हज़ार से ज्यादा महिलाओं को पानी जांच का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह महिलाएं गांव-गांव जाकर पानी की जांच कर रही हैं।