August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ15जुलाई24*3 बार से ज्यादा चालान पर गाड़ी का Registration होगा कैंसिल – परिवहन मंत्री की चेतावनी*

लखनऊ15जुलाई24*3 बार से ज्यादा चालान पर गाड़ी का Registration होगा कैंसिल – परिवहन मंत्री की चेतावनी*

लखनऊ15जुलाई24*3 बार से ज्यादा चालान पर गाड़ी का Registration होगा कैंसिल – परिवहन मंत्री की चेतावनी*

UP Minister of Transport: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर किसी गाड़ी का तीन बार से ज्यादा चालान हुआ तो उसका पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि कई लोग दूसरे राज्यों में अपनी गाड़ियों का पंजीकरण कराकर उत्तर प्रदेश में चला रहे हैं, जिससे समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

*दूसरे राज्यों में गाड़ियों का पंजीकरण करा रहे लोग*

दयाशंकर सिंह ने बताया, “हमारे यहां नियम है कि 55 टन की गाड़ियों का पंजीकरण नहीं करते हैं। लेकिन कई लोग दूसरे राज्यों से गाड़ी का पंजीकरण कराकर यहां चले आते हैं। कोई नागालैंड, कोई अरुणाचल, कोई बिहार और कोई मध्य प्रदेश से पंजीकरण कराता है और फिर गाड़ी हमारे राज्य में चलाते हैं।”

*फिटनेस जांच में आ रही समस्याएं*

उन्होंने आगे कहा, “ऐसे में हम उन गाड़ियों की फिटनेस जांच नहीं कर पाते हैं। उनके फिटनेस की जानकारी हमें नहीं हो पाती। ऐसी गाड़ियों की चेकिंग कराकर उन्हें जब्त किया जा रहा है।”

*तीन बार से ज्यादा चालान पर पंजीकरण होगा निरस्त*

परिवहन मंत्री ने साफ किया, “अगर किसी गाड़ी का तीन बार से ज्यादा चालान रहेगा, तो उसका पंजीकरण निरस्त होगा।”

*दूसरे राज्यों की गाड़ियों पर कार्रवाई*

दयाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों के शासन को चिट्ठी लिखेगी कि ऐसे वाहनों का पंजीकरण वे निरस्त करें। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।

Taza Khabar