लखनऊ13मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[13/03, 12:24 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
होली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश जारी
सभी नगर निकायों में विशेष सफाई के साथ पर्याप्त बिजली आपूर्ति के निर्देश
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जारी किया निर्देश
यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष गोयल ने अभियंताओं को दिए निर्देश
होली पर कहीं भी बिजली कटौती न होने देने के निर्देश
[13/03, 12:27 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ – 16 मार्च को होगी भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा।
सभी जिला चुनाव अधिकारी, पर्यवेक्षक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी करेंगे ऐलान।
16 तारीख को जिलों में ही घोषित होंगे जिला अध्यक्ष।
16 मार्च को 87 जिला अध्यक्षों की होगी घोषणा।
बीजेपी ने दलित, पिछड़ों और महिलाओं की भागीदारी के लिए नियमों को किया शिथिल।
यूपी बीजेपी के सभी नेताओं को निर्देश जारी।
25 मार्च तक यूपी को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष।
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को सौंपी है प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की जिम्मेदारी।।
[13/03, 12:27 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ – खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह केस की जांच ट्रांसफर।
यूपी एसटीएफ से जांच एटीएस को दी गई।
कुंभ पर हमले की साजिश में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का ISI कनेक्शन सामने आने के बाद एटीएस को दी गई जांच।
कौशांबी के कोखराज थाने में दर्ज हुई FIR और उससे जुड़े दस्तावेज एटीएस की टीम को दिए गए।
UP ATS की ISI मॉड्यूल पर काम करने वाली यूनिट करेगी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह के गिरफ्तारी की जांच।
लजर मसीह को UP ATS ने कौशांबी के कोखराज से भारी मात्रा में विदेशी असलहों और विस्फोटक के साथ किया था अरेस्ट।।
[13/03, 12:28 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ – होली और जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट।
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश में है।
संभल, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बदायूं, बरेली, कानपुर, हरदोई, लखनऊ, प्रतापगढ़, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, अयोध्या, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, चंदौली, समेत प्रदेश के 27 जिले संवेदनशील।
संवेदनशील जिलों में मुख्यालय स्तर से केंद्रीय पुलिस बल और 60 कंपनी पीएसी तैनात की गई।
होली के जुलूस मार्गों पर ड्रोन कैमरा से नजर रखी जाए।
किसी भी परिस्थिति में जुमे की नमाज और होली के जुलूस में टकराव की स्थिति ना हो।
किसी भी तरह की नई परंपरा के अनुमति नहीं दी जाएगी।
होली के हुड़दंड में मानक से अधिक DJ भी ना बजने पाए।
यूपी 112 के सभी चार पहिया और दो पहिया वाहनों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाए।।
[13/03, 12:28 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ – आज सपा कार्यालय पर होगी प्रेसवार्ता।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव करेंगे प्रेसवार्ता।
दोपहर 12.30 बजे पत्रकार वार्ता का आयोजन।।
[13/03, 12:29 pm] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
IIT कानपुर की छात्रा के यौन शोषण मामले में एसीपी निलंबित
IIT कानपुर की PHD छात्रा के यौन शोषण मामले में एसीपी मोहसिन खान निलंबित
शासन ने मोहसिन खान को निलंबित कर अटैच किया
छात्रा के आरोप लगाने और मुकदमा दर्ज होने के बाद एसीपी को लखनऊ किया गया था स्थानांतरित
गिरफ्तारी से बचने के लिए मोहसिन खान ने कोर्ट से लिया है स्टे
छात्रा के डीजीपी को मेल भेजने के 6 दिन के भीतर कार्रवाई
12 दिसंबर 2024 को कलेक्टर गंज के पूर्व एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग