August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ13अगस्त*यूपीआजतक न्यूज चैनल परशाम 7 बजे की बड़ी खबरें.......*

लखनऊ13अगस्त*यूपीआजतक न्यूज चैनल परशाम 7 बजे की बड़ी खबरें…….*

लखनऊ13अगस्त*यूपीआजतक न्यूज चैनल परशाम 7 बजे की बड़ी खबरें…….*

➡लखनऊ- 15 अगस्त,जन्माष्टमी को लेकर DGP के निर्देश, कार्यक्रम स्थलों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध- DGP,कार्यक्रम से पूर्व एंटी-सैबोटॉज चेकिंग राए-DGP, रेलवे स्टेशन,मेट्रो स्टेशन,बस स्टेशन विशेष सुरक्षा, सभी जनपदों में व्यापक चेकिंग की जाए-DGP, मंदिरों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाए-DGP, धार्मिक स्थलों पर ड्रोन से निगरानी की जाए-DGP

➡लखनऊ- 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे से यातायात डायवर्जन लागू, सिटी स्टेशन, रेजीडेंसी, अमीनाबाद, सीडीआरआई में डायवर्जन, कैण्ट रोड समेत कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित, वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से गंतव्य तक जाना होगा, कैसरबाग, बलरामपुर ढाल, चौक इलाके में ट्रैफिक रूट बदलेगा, एम्बुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन प्रतिबंधित मार्ग से गुजर सकेंगे, यातायात नियंत्रण हेतु ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 जारी

➡लखनऊ- यूपी के 20 पीपीएस अफसर बने आईपीएस, अनिल कुमार,संजय कुमार, बृजेश गौतम IPS बने, आनंद कुमार,ममता रानी चौधरी आईपीएस बने, अशोक कुमार,शैलेंद्र सिंह,अनिल कुमार झा IPS बने, अतुल कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह का प्रमोशन, अजीजुल हक़,नरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.प्रवीण रंजन IPS बने

➡लखनऊ- संजय निषाद के विधानसभा में दिए बयान का विरोध, विपक्ष के नेताओं ने फूलन देवी की हत्या कराई-निषाद, संजय निषाद के बयान से सदन में हंगामा शुरू हो गया , हम लोगों ने ही इनको नेता बनाया है-अमिताभ बाजपेयी

➡लखनऊ – स्वतंत्रता दिवस अमृत सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम, महिला व्यापारियों ने लिया स्वदेशी का संकल्प, तिरंगा लेकर स्वदेशी वस्तुओं खरीदने का आह्वान, प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने दिलाई शपथ, मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने का संदेश गूंजा

➡लखनऊ- सरोजनीनगर क्षेत्र में दुखद घटना सामने आई , राजधानी में नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, कल छात्रा को बहला फुसलाकर ले गया था युवक,3 घंटे बाद छात्रा ने लगाई फांसी,मुकदमा दर्ज, बुद्ध डिग्री कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी मृतका, युवक सचिन कन्नौजिया पर परिजनों का आरोप |

➡अमेठी- जिले में स्कूली बच्चों के जान के साथ खिलवाड़, स्कूली वाहनों की अवधि समाप्त,भर रहे फर्राटा, जिले में पंजीकृत स्कूलों में 715 वाहनों की संख्या, विद्यालय में दर्ज 21 वाहनों की अवधि हुई समाप्त
104 वाहनों की फिटनेस खत्म,112 वाहन मानक विपरीत , 13 वाहनों को सीज किया,2.30 लाख राजस्व वसूला, ARTO ने बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र लिख मांगा जबाव |

➡अलीगढ़- भाकियू के बैनर तले किसानों ने निकाली तिरंगा यात्रा, अमेरिका के 25% अतिरिक्त टैरिफ का किया विरोध, बिजली का निजीकरण रोकने की किसानों ने मांग की, किसानों को 360 यूनिट मुफ्त बिजली मिले-भाकियू, प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर टप्पल थाने में लाकर खड़े किए |
➡पीलीभीत- गौशाला में गायों की दुर्दशा से मौतों का सिलसिला जारी, गौशाला परिसर में कई गाय के शव पड़े होने से हड़कंप, हिंदू संगठन के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचा प्रशासन, हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे DM, CDO सहित SDM, देवीपुरा गौशाला परिसर में गाय की मौत से खुली पोल |

➡संभल- केमिकल बॉक्स बनाने वाले कारखाने में लगी आग, आग की भयंकर लपटों से मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड को नहीं दी सूचना,खुद बुझाई आग, थाना हयातनगर क्षेत्र के मोहल्ला कोटला का मामला |

➡सीतापुर – कोतवाली क्षेत्र में चल रहा अवैध कटान , ठेकेदार ने कटवाया आम का हरा-भरा पेड़ , अवैध कटान से अनजान बन रहा वन विभाग , महोली कोतवाली के चठिया गांव का मामला |

➡बांदा- कांग्रेस ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन DM को सौंपा, जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, मेडिकल कॉलेज में ह्रदयरोग विशेषज्ञ नही हैं-कांग्रेस, मेडिकल कॉलेज में भारी अनियमितताएं है-कांग्रेस, डॉक्टरों की मनमानी पर रोक लगाने की उठाई मांग |

➡झांसी- ग्रामीणों की तत्परता से पकड़े गए 2 बदमाश, 2 महिलाओं को धमका रहे थे दोनों बदमाश, बदमाशों ने महिला को गोली मारने की धमकी दी, ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पकड़ा,पुलिस को सौंपा
मऊरानीपुर थाना क्षेत्र की देवरी चौकी का मामला |

➡सिद्धार्थनगर- धान खरीद घोटाले का एक और आरोपी अरेस्ट, खेसरहा पुलिस ने बेलौहा पेट्रोल पंप से दबोचा, पीसीएफ घोटाले में वांछित था संदीप कुमार, आरोपी संदीप कुमार पर 25 हजार इनाम था
अभी कई आरोपी पुलिस की पकड़ से हैं बाहर |

➡वाराणसी- 10 साल के मासूम की हत्या का खुलासा, मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, गला घोंटकर प्रेमी ने मासूम की हत्या की, प्रेमी पर हत्या का दबाव बनाकर कराई हत्या
प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या, मुठभेड़ में आरोपी और साथी हुए गिरफ्तार, वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र का मामला |

➡संभल- एक दर्जन अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर, सरकारी जगह में कब्जा कर बनाई थी दुकानें, प्रशासन ने एक दर्जन दुकानों को ध्वस्त किया, दुकानदारों को पहले ही प्रशासन ने दिया नोटिस
खाली दुकानें ध्वस्त की,बाकी दुकान कराई खाली, संभल क्षेत्र के तुरतीपुर इल्ल्हा का मामला |

➡सन्तकबीरनगर- स्कूल के शौचालय में किशोरी से गैंग रेप, आरोपियों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र का मामला |

➡आजमगढ़- सरकारी शिक्षक के साथ पुलिस ने की मारपीट, पैसा ना देने पर पुलिस पर मारपीट का आरोप, पीड़ित सरकारी शिक्षक पहुंचा डीआईजी कार्यालय, देवगांव कोतवाली के लालगंज चौकी का मामला, पुलिस पर गाली गलौज-मारपीट करने का आरोप |

➡कानपुर- शिवराजपुर थाना क्षेत्र के काकुपुर गांव में मारपीट, ससुराल पक्ष से आए लोगों ने परिजनों पर हमला किया, हमले तीन महिलाएं समेत कई व्यक्ति घायल हुए, चाकू, लाठी डंडे से हमला करने का आरोप, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल |

➡मेरठ- मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या, हत्या के बाद शव खेत में फेंककर आरोपी फरार, राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की जताई आशंका, CCTV फुटेज खंगाल हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस, हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के सैफपुर गांव का मामला |

➡एटा- सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत का मामला, सभी मृतकों के शव देहात क्षेत्र के असरौली पहुंचे, मृतकों के शव को देखकर गांव में मचा कोहराम, PM ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख की मदद दी, घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद की घोषणा, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी गांव में मौजूद |

➡सीतापुर- सीतापुर की राजनीति में बड़ा उलटफेर, महमूदाबाद नगर पालिका सपा जीती, समाजवादी पार्टी के आमिर,अरफात चुनाव जीते, महमूदाबाद नगर पालिका चेयरमैन चुनाव सपा जीती
नगर पालिका चुनाव में BJP प्रत्याशी 5वें नम्बर पर |

➡हापुड़- 4 दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर किया हमला, लाठी डंडों से घर में घुसकर हमला किया, चारों दबंग धमकी देकर मौके से हुए फरार, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के छपकौली का मामला |

➡फिरोजाबाद- गैंगस्टर अमित कुमार की सम्पत्ति की कुर्की, पुलिस ने 57.14 लाख की अचल सम्पत्ति कुर्क की, सिरसागंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई |

➡सीतापुर- सीतापुर की राजनीति में बड़ा उलटफेर, महमूदाबाद नगर पालिका सपा जीती, समाजवादी पार्टी के आमिर अरफात चुनाव जीते, महमूदाबाद नगर पालिका चेयरमैन चुनाव सपा जीती
नगर पालिका चुनाव में BJP प्रत्याशी 5वें नम्बर पर |

➡जालौन- प्रेम विवाह न होने से परेशान युवक ने की आत्महत्या, घर में बने भूसाघर में फंदे पर लटकता मिला शव, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम मुसमरिया का मामला |

 

———————————————–

Taza Khabar