ब्रेकिंग न्यूज़
मोहनलालगंज लखनऊ।
लखनऊ13अक्टूबर24*शनिवार की शाम परसापुर गांव में कुस्ती का हुआ आयोजन
परसापुर गांव में मेला व दंगल प्रतियोगिता हुई संपन्न
इस अवसर पर मोहनलालगंज भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे प्रधान प्रतिनिधि मातादीन गौतम ने आए हुए मुख्य अतिथियों व प्रधान प्रतिनिधियों का माला अर्पण व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया इस दंगल प्रतियोगिता में गोरखपुर बाराबंकी रायबरेली सीतापुर लखनऊ के पहलवानों ने हिस्सा लिया
कुस्ती के विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
आखरी और बड़ी कुश्ती मोहित सालेनगर ओर कुलदीप आम्रपाली बाग के बीच हुई जिसमें मोहित साले नगर विजय हुए
जिसमे आयोजक मंडल द्वारा तीन हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया
इस दंगल प्रतियोगिता में भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज भासंडा प्रधान ललित शुक्ला मस्तीपुर प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी प्रधान प्रतिनिधि मातादीन गौतम
व जी एल गौतम एडवोकेट हाई कोर्ट सज्जन सिंह सूरज तिवारी पत्रकार व सुसील लोधी सहित सम्मानित लोग मौजूद रहे ।।
सूरज तिवारी पत्रकार
मोहनलालगंज लखनऊ।।
More Stories
बिशना,जम्मू कश्मीर28सितम्बर25*पूंजीवाद द्वारा लालची बनाए गए लोग बन सकते हैं विदेशी एजेंट
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!