लखनऊ11दिसम्बर23*लखनऊ में प्रशासनिक अधिकारी की बेटी से गैंगरेप का मामला।
KGMU मनोरोग विभाग में इलाज करवा रही युवती को हवस का शिकार बनाया था 3 युवकों ने,रेप का वीडियो भी मोबाइल मे मिला ।
एक एम्बुलेंस ड्राइवर और 2 चाय विक्रेता पुलिस के शिकन्जे मे…!
UP : लखनऊ मे तैनात बड़े प्रशासनिक अधिकारी की बेटी के साथ हुए गैगरेप मामले मे मुख्य आरोपी सत्यम और उसके दोस्त असलम व सुहैल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया हैं। KGMU आने के दौरान बाहर चाय का स्टॉल लगाने वाले सत्यम मिश्रा से लड़की की जान पहचान हुई थी। मोबाइल चार्जिंग के बहाने लड़की को सत्यम साथ ले गया। गाडी मे पहले से मौजूद 2 दोस्तों संग मिलकर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया था।
रेप का वीडियो भी आरोपियों के मोबाइल से मिला..
पीड़िता एक बड़े अधिकारी की बेटी होने के साथ बड़े कॉलेज की छात्रा है।वजीरगंज से आईटी चौराहा और फिर आईटी चौराहे से बाराबंकी सफेदाबाद गाडी मे ले जाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों में एक निजी एंबुलेंस संचालक और दो लोग मेडिकल कालेज के पास चाय का ठेला लगाने वाले हैं। आरोपियों के पास से पीड़िता का बनाया गया वीडियो भी मिला है। जिसमे तीनो युवक बारी बारी से दुष्कर्म करते दिख रहे हैं।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता यूपी आजतक लखनऊ।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25* जिले से बड़ी स्थानीय खबरें