लखनऊ11 अप्रैल 2025 लखनऊ।
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा निशुल्क
एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2025- 26 हेतु चल रही प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि लगभग 18000 बच्चों को 4 लाटरी के माध्यम से विद्यालयों का आवंटन किया गया है। जिसमें से लगभग 8000 बच्चों के प्रवेश करा दिए गए है। साथ ही बताया को 75 ऐसे विद्यालयों को चिन्हित किया गया है जिनके द्वारा RTE के तहत प्रवेश देने में शिथिलता बरती जा रही है। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा टीम बनाते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से ऐसे सभी विद्यालयों का में बच्चों के प्रवेश की मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित किया जाए। प्रवेश हेतु आवंटित सभी बच्चों के सत प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित कराये जाने के लिए सभी नगर मजिस्ट्रेट के साथ खंड शिक्षा अधिकारियों को लगाकर टीम गठित की गई है तथा जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त टीम में लगे हुए सभी अधिकारी विद्यालयों के साथ समन्वय स्थापित कर बच्चों के प्रवेश पूर्ण कराये तथा प्रवेश की पूर्ण कराया जाए।
सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों की सूची लेकर जहां प्रवेश में समस्या आ रही है उनकी मॉनिटरिंग अपर नगर मजिस्ट्रेट के साथ करते हुए प्रवेश दिलाना सुनिश्चित कराएंगे। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा किए गए कार्यों का रिव्यू अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति द्वारा किया जाएगा।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति श्रीमती ज्योति गौतम, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राम प्रवेश, समस्त नगर मजिस्ट्रेट व समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।