लखनऊ02मई2024*यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
लखनऊ, अमित, संवाददाता/जनपद-लखनऊ की यातायात व्यवस्था में नियुक्त यातायात निरीक्षकगण/उप निरीक्षकगण द्वारा वाहन चालकों को प्रतिदिन जागरूक करने के उपरान्त भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध जनपद के चौराहों/तिराहों पर यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में कुल 2245 चालान किए गए, ई-चालानी का विवरण निम्नवत हैः-
1. दो पहिया वाहन पर हेल्मेट ना धारण- 1414
2. नो-पार्किंग का उल्लंघन- 382
3. दोषपूर्ण नम्बर प्लेट- 85
4. रेड लाइट जम्प- 128
5. रांग साईड- 69
6. दो पहिया वाहन पर तीन सवारी- 41
पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ द्वारा जनसामान्य से अनुरोध किया गया है, कि “यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखनें हेतु यातायात नियमों का पालन करें तथा यातायात पुलिस का सहयोग करें।”

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।