July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ02जूलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ02जूलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ02जूलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- लखनऊ में नए सर्किल रेट का धमाका, गोमती नगर बना सबसे महंगा इलाका, 26 प्रमुख कॉलोनियों के नए सर्किल रेट जारी, सर्किल रेट मामले में गोमतीनगर टॉप पर, अब 33,000 से 77,000 प्रति वर्गमीटर जमीन, महानगर, इंदिरानगर की दरें भी आसमान छूने लगीं, महानगर में 41,000 से 65,000 प्रति वर्गमीटर रेट, इंदिरानगर में 35,000 से 50,000 प्रति वर्गमीटर रेट, अलीगंज, अशोक मार्ग, अमराई गांव में भी बढ़ोतरी, सबसे कम सर्किल रेट वाले इलाके, अनंतनगर योजना 15,000 से 18,000/वर्गमीटर, सुषमा पैलेस, शांतिनगर नगर में सर्किल रेट बढ़े, ओरिएंटल सिटी मड़ियाव, गुडंबा योजना में इजाफा, वृंदावन योजना 25,000 से 28,000 प्रति वर्गमीटर, सर्किल रेट में 25% तक की बढ़ोतरी, मकान, फ्लैट खरीदने वालों पर सीधा असर, स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस में होगा इजाफा

➡लखनऊ- गोमती किनारे संकल्प वाटिका के पास हादसा, घर के अंदर घुसी कार, 2 लोग गंभीर घायल, स्कॉर्पियो के डैश बोर्ड पर रखी बीयर की बोतल, स्कॉर्पियो पर BJP ब्लॉक प्रमुख का लगा स्टीकर, स्कॉर्पियो पर उत्तराखंड की नंबर प्लेट लगी है, गाड़ी में मौजूद तीन युवक व युवती नशे में थे, स्कॉर्पियो में बैठा एक युवक अस्पताल में भर्ती, घटना के बाद एक युवती दो युवक हुए फरार.

➡लखनऊ- यूपी में कांग्रेस का बड़ा प्लान, मजबूती की कवायद, पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम स्तर तक करेगी मजबूत, 3 से 7 जुलाई तक हर जिले में शपथ ग्रहण समारोह, जिला, शहर कमेटियों का शपथ ग्रहण एक साथ होगा, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता होंगे शामिल, समारोह के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास, 15 अगस्त तक बूथ स्तर तक कमेटियां बनाने का लक्ष्य, पंचायत चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की पहल

➡हापुड़ – हापुड़ डीएम मैसेज देख पहुंचे पीड़िता के घर, व्हाट्सएप पर मैसेज देख पहुंचे पीड़िता के घर , समस्या का DM ने कुछ मिनट में समाधान किया, 2 दिन पूर्व हुई वर्षा से गिर गई थी मकान की छत, ग्राम सचिव और समाज कल्याण अधिकारी को बुलाया, मकान के छत का एस्टीमेट मौके पर ही तैयार कराया, मकान की छत के लिए महिला को दी जाएगी धनराशि , एक सप्ताह में राशन कार्ड, विधवा पेंशन देने का आदेश , नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा का मामला

➡प्रयागराज- किशोरी का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला, जिहादी प्रशिक्षण का दबाव बनाए जाने का मामला, पीड़िता का कोर्ट में हुआ बयान, आरोपी जेल भेजे गए, पुलिस दोनों आरोपियों की जल्द लेगी कस्टडी रिमांड, ATS ने जेल जाने से पहले दरकशा, कैफ से की पूछताछ, तीसरे आरोपी ताज की अरेस्टिंग के लिए बनी 3 टीमें, लगातार ताज के संबंधित ठिकानों पर पुलिस दे रही दबिश, ताज की अरेस्टिंग के बाद केरल कनेक्शन की जानकारी संभव, प्रयागराज के फूलपुर इलाके का मामला

➡गोंडा – शिक्षा माफिया स्वयं प्रकाश शुक्ला का एक और कारनामा , चपरासी की नौकरी के लिए 6 लोगों से ठगे 36 लाख , पैसा लेकर भी लोगों को नहीं दिलाई नौकरी, रकम वापसी को दिया चेक भी हुआ बाउंस, पीड़ितों की तहरीर पर कटरा थाने में केस दर्ज, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल, शिक्षा विभाग में लेखाकार रह चुका है स्वयं प्रकाश , माफिया स्वयं प्रकाश शुक्ला पर लोगों से ठगी के कई मामले

➡अयोध्या- भक्तों में रामलला के वीआइपी दर्शन की होड़, 6 जुलाई तक वीआईपी दर्शन की बुकिंग फुल, रामलला की आरती की ऑनलाइन बुकिंग फुल, 17 जुलाई से उपलब्ध होंगे ऑनलाइन पास, रोजाना ऑनलाइन जारी होते हैं करीब 300 पास, साथ ही ढाई हजार ऑफलाइन जारी होते हैं पास, वीआईपी दर्शन के लिए बनाए गए हैं 7 स्लॉट

➡सहारनपुर – बालिका बाल गृह से गायब किशोरी का मामला, बाल गृह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं-रिपोर्ट , अधीक्षिका ने तहरीर देकर अपहरण की आशंका जताई , पुलिस ने केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की, अभी तक किशोरी का कोई पता नहीं चल सका है, टीम ने जांच पूरी कर रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है, बाल गृह में इंतजाम की बात जांच रिपोर्ट से खुली, जालंधर निवासी किशोरी 23 जून को गायब हुई थी, थाना जनकपुरी क्षेत्र में पुष्पांजलि विहार का मामला

➡ललितपुर- हीराकुंड एक्सप्रेस में महिला से टिकट मांगना पड़ा भारी, जीआरपी कर्मी की पत्नी थी आरोपी महिला , TTE को ललितपुर स्टेशन उतारा, बिना TTE ट्रेन रवाना, कॉलर पकड़कर ट्रेन से उतारा, GRP थाने ले गई पुलिस, GRP थाने ले जाकर TTE दिनेश कुमार को पीटने का आरोप, मण्डल रेल प्रबंधक से शिकायत पर उजागर हुआ मामला, GRP एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने मामले में बैठाई जांच

➡प्रयागराज – करछना के भड़ेवरा बाजार में रविवार बवाल का मामला, वीडियो फुटेज के आधार पर 10 और लोग गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी, मामले में 85 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, सांसद चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों ने की थी तोड़फोड़, चंद्रशेखर को इसौटा गांव जाने से रोकने पर हुआ था बवाल.

➡बुलंदशहर – स्टेट लेवल कबड्डी प्लेयर की रेबीज से मौत, मौत से कुछ देर पहले का एक वीडियो वायरल, वीडियो में ब्रजेश कुत्ते की तरह हरकतें कर रहा , पिल्ले को बचाने के दौरान पिल्ले ने काटा था, गोल्ड मेडलिस्ट ने इंजेक्शन नहीं लगवाया था, रेबीज शरीर में फैलने से ब्रजेश सोलंकी की मौत, ब्रजेश सोलंकी की तड़प-तड़पकर मौत हो गई

➡गोरखपुर- CM योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम, दूर दूर से फरियाद लेकर आए फरियादी, CM ने एक एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम।

➡शामली- सांसद इकरा हसन के भ्रामक वीडियो का मामला, एआई से सांसद का गलत वीडियो बनाया गया था, मेवात के दोनों आरोपियों ने कान पकड़कर मांगी, सांसद की छवि खराब करने के उद्देश्य से बनाया था, इकरा हसन ने वीडियो पर जताई थी कड़ी नाराजगी, आरोपियों के माफी मांगने का वीडियो आया सामने, कैराना लोकसभा से सपा की सांसद हैं इकरा हसन

➡पीलीभीत- शारदा का जलस्तर बढ़ने से फसल का कटान, बाढ़ खंड, सिंचाई विभाग का आधा अधूरा काम, बाढ़ के हालातों में राहत बचाव पूरा नहीं कर सके, 50 करोड़ का राहत बचाव कार्य पानी में बहा, एक्सईएन, SDO और ठेकेदार की बड़ी लापरवाही, शारदा किनारे नौजलिया, नगरिया खुर्द में कटान.

➡महोबा – महोबा में गार्ड को ग्राम प्रधान ने जमकर पीटा,. नमामि गंगे के सीडब्लूआर की सुरक्षा में तैनात था, ग्राम प्रधान बिजली जोड़ने का कर रहा था प्रयास, सीडब्लूआर से जबरन बिजली जोड़ने का कर रहे थे प्रयास, रोकने पर ग्राम प्रधान ने गुर्गों के साथ की पिटाई, पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नटर्रा गांव का मामला

➡अयोध्या- पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या से सनसनी, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, कल देर शाम 2 पक्षों के बीच हुई थी मारपीट, मृतक बुजुर्ग के 3 बेटे भी मारपीट में घायल, थाना मवई के मवई गांव में हत्या से दहशत

➡गाजियाबाद- पुलिस कमिश्नरेट में धारा 163 BNSS लागू, 20 अगस्त तक धारा 163 BNSS लागू हुई, त्योहारों, 15 अगस्त के मद्देनजर लागू, धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर रहेगी रोक, सोशल मीडिया पोस्ट पर भी रहेगी निगाह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने जारी किए आदेश.

————————————————————————————

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.