November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ01अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ01अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

लखनऊ01अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें

[01/04, 4:40 pm] +91 87075 65377: 🆚गाजीपुर : अफजाल अंसारी का बयान
सरकार समझ रही,मुख्तार की कहानी का द ऐंड कर दिया-अफजाल
ये सही है कि मुख्तार अब दुनिया मे नही रहे-अफजाल
जो राज धर्म है उसकी हत्या हुई है-अफजाल
कोई इसे बहादुरी मान ले तो अलग बात है-अफजाल
डाक्टर,जेल प्रशासन,LIU,STF ने वेल प्लान्ड मर्डर किया है-अफजाल
जांच के लिये उनका बिसरा प्रीजर्व हुआ है-अफजाल
उनकी बॉडी इस तरह दफन की गयी है-अफजाल
20 साल बाद भी परीक्षण हो सकता है-अफजाल
जिन्होंने समझा कि मुख्तार की कहानी खत्म हो गयी है,वो गलतफहमी में है-अफजाल
ऐसा नही है अब तो कहानी शुरु हुई है-अफजाल
वो समझते है हमने मुख्तार को मिटा दिया,ऐसा कतई नही है-अफजाल
[01/04, 5:01 pm] +91 94566 47591: बदायूं – धमाके के साथ दो मंजिला मकान गिरने का मामला, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे SDM,सीओ बिल्सी, पुलिस ने रेस्क्यू कर 2 बच्चों को सुरक्षित निकाला बाहर, पत्नी, 2 बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी, मकान गिरने से एक भैंस की दबकर हुई मौत, थाना इस्लामनगर कस्बे के मोहाली मोहल्ले का मामला.
[01/04, 5:07 pm] +91 94151 97071: 🆔जल्पाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने जलपाईगुड़ी तूफान प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात की।
[01/04, 5:07 pm] +91 94151 97071: 🆔ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ में कहा, “एक तरफ वे लोग हैं जिनके लिए उनका परिवार प्रथम है, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा है जिसके लिए राष्ट्र प्रथम है। एक तरफ वे लोग हैं जिन्होंने जातिवाद के आधार पर सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ा, दूसरी तरफ सबका साथ, सबका विकास की सोच वाली भाजपा है…”
[01/04, 5:09 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: अनुभव मोहंती ने भाजपा में शामिल होने पर कहा, “…भाजपा में शामिल होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि जिस गति से देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है उससे और प्रधानमंत्री मोदी से मैं बहुत प्रभावित हूं और उनके नेतृत्व में आगे और अच्छा काम करना चाहूंगा… अपने नेता(नवीन पटनायक) के खिलाफ मेरी कोई शिकायत नहीं है। वे मेरे लिए पिता तुल्य हैं, मैं उनकी बहुत इज्ज़त करता हूं…”
[01/04, 5:09 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* चुनावी बॉन्ड पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आज जो इसके खिलाफ नाच रहे हैं वे पछताएंगे

*2* PM बोले-2014 में बैंकिंग सिस्टम डूबने की कगार पर था, अब ये प्रॉफिट में, पिछले 10 साल में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर है

*3* जयशंकर बोले- नेहरू के लिए कच्चाथीवू की अहमियत नहीं थी, द्वीप पर भारतीय दावा छोड़ने पर उन्हें ऐतराज नहीं था, इंदिरा का भी यही नजरिया था

*4* कच्चाथीवू पर जयशंकर बोले-जनता से मुद्दा छिपाया, कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों को भारतीय जमीन की फिक्र नहीं थी, DMK भी सब जानती थी

*5* ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा, दिल्ली का जिक्र कर बोले अमित शाह

*6* कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब लोकतंत्र के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान लाखों लोगों को जेल में डाल दिया था और राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध लगा दिया था। अमित शाह

*7* गृह मंत्री ने जोधपुर में सीएम केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं की गिरफ्तार पर कहा, जो भ्रष्टाचार करेगा वह सलाखों के पीछे जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है और उनके अगले कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा

*8* राजस्थान की 25 सीटें जीतने में भाजपा के सामने 5-चुनौती, गठबंधन और बगावत ने बढ़ाया ब्लड प्रेशर; कांग्रेस में भितरघात के इंफेक्शन से सियासी बुखार

*9* चुनाव से पहले कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, 3500 करोड़ को लेकर अभी नहीं होगी कोई कार्रवाई

*10* कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 32 रुपए तक घटे, इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना हुआ महंगा, आज से हुए 7 बड़े बदलाव

*11* सुप्रीम कोर्ट का भोजशाला में ASI सर्वे पर रोक से इनकार, कहा- विवादित स्थान का चरित्र न बदलें

*12* ‘मैच फिक्सिंग’ पर क्या फंस जाएंगे राहुल गांधी? भाजपा ने चुनाव आयोग में की शिकायत, कहा- इनपर सख्त कार्रवाई हो

*13* शराब नीति मामले में केजरीवाल को राहत नहीं, कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

*14* सोना एक ही दिन में ₹1700 महंगा हुआ, पहली बार 10 ग्राम की कीमत ₹68964 पहुंची, इस साल 3 महीने में ₹5662 का उछाल

*15* शेयर बाजार ने बनाया ऑल टाइम हाई, सेंसेक्स ने 74,014 और निफ्टी ने 22,462 का स्तर छुआ; मेटल और IT शेयर्स में रही तेजी.

*==============================*
[01/04, 5:09 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल लाया गया जहां उन्हें जेल नंबर 2 में रखा जाएगा। दिल्ली शराब नीति मामले में उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
[01/04, 5:10 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, “आज सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई हुई…व्यास परिवार की ओर से वाराणसी जिला न्यायालय में जो आवेदन दिया गया था, जिसमें 31 जनवरी 2024 से ‘व्यास का तहखाना’ में पूजा करने की अनुमति दी गई थी…उसके खिलाफ मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट में गया लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हिंदू पक्ष के पक्ष में फैसला सुनाया…आज अंजुमन इंतजामिया इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट आया था। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इस केस में नोटिस जारी किया है और हमें 30 अप्रैल तक अपना जवाब दाखिल करना है। पूजा पर कोई रोक नहीं लगाई गई है…”
[01/04, 5:11 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता: चुनाव आयोग से मुलाकात पर TMC सांसद डोला सेन ने कहा, “…कल रामलीला मैदान में हमने CBI, ED द्वारा विपक्ष पर हो रहे हमलों को लेकर रैली की थी… हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को जिस तरह गिरफ्तार किया गया वह गलत है… हम इस विषय को लेकर चुनाव आयोग के पास गए थे और हमने उनसे अपील की है कि समान स्तर पर चुनाव हो…”
[01/04, 5:12 pm] +91 94151 97071: 🆔कच्चाथीवू द्वीप के मुद्दे का समाधान दो संप्रभु देशों भारत और श्रीलंका के बीच 50 साल पहले हो गया था। दोनों देशों की सरकारों ने एक समझौता किया…अब इसे तमिलनाडु में एक मुद्दे के तौर पर पेश करना दिखाता है कि भाजपा तमिलनाडु की राजनीतिक वास्तविकता से कितनी दूर है: कच्चाथीवू द्वीप मुद्दे पर कांग्रेस नेता कार्ति चिदम्बरम
[01/04, 5:14 pm] +91 94151 97071: 🆔जयपुर: कांग्रेस के घोषणापत्र पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा में जनता से जो प्रतिक्रिया मिली है, उसके आधार पर घोषणापत्र तैयार किया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि बहुत अच्छा घोषणापत्र होगा।”
[01/04, 5:19 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मीन शाह ने कहा, “ED ने कोर्ट के सामने पक्ष रखा कि मुख्यमंत्री को जेल में डालिए, ED का मकसद केवल अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना था ताकि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोका जा सके।”
[01/04, 5:20 pm] +91 94151 97071: 🆔सूरत, गुजरात: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भारत-संयुक्त अरब अमीरात (UAE) संबंधों के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में UAE में भारत के बारे में धारणा बदल गई है। उन्होंने हमारे साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए और आज UAE के साथ व्यापार लगभग 80 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है… वहां मंदिर बनाने का हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है… पीएम नरेंद्र मोदी 2016 में UAE गए थे। आखिरी पीएम इंदिरा गांधी थीं जो UAE गई थीं और उनके बाद 2016 तक कोई पीएम वहां नहीं गया…”
[01/04, 5:21 pm] +91 94151 97071: 🆔मंडी, हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, ” अगर लोकतंत्र की हत्या हो रही है तो हम किस चीज की तैयारियां कर रहे हैं?… जनता का आप पर विश्वास होना, प्रेम होना… क्या लोकतंत्र की हत्या है? ये लोकतंत्र की हत्या नहीं, ये ही लोकतंत्र है। उन्हें(राहुल गांधी) शायद पता नहीं है कि लोकतंत्र की परिभाषा क्या है।”
[01/04, 5:22 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “आज दिल्ली की गलियों में सबके मन में एक लाइन चल रही है कि ‘ईमानदारी की होती जो आदत तुम्हारी तो तिहाड़ तक ना जाती ये यात्रा तुम्हारी’। आज अरविंद केजरीवाल को 15 दिन के न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया गया है। जहां वे पहले से जेल में बंद अपने 3 साथियों के साथ 15 दिन तक रहेंगे उनसे पूछताछ होगी।”
[01/04, 5:23 pm] +91 94151 97071: 🆔बुलन्दशहर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “पिछली सरकारों की दंगा नीति को भी आप सबने देखा है… जब मैंने यहां(बुलन्दशहर) पर चुनाव की बात की तो लोगों ने कहा कि यहां सरकार का एक मंत्री ऐसा है जिसके सामने कौन बोल पाएगा? यानी सरकार के संरक्षण में आम जनता की आवाज को बंद कर दिया जाता था… सुरक्षित थे तो केवल गुंडे थे या कुछ चंद परिवार थे। अब जो गुंडे पहले सुरक्षित थे वो आज असुरक्षित हुए हैं और जनता सुरक्षित महसूस कर रही है… एक मत हमारी किस्मत, उसकी तकदीर और तस्वीर को बदल सकता है…”
[01/04, 5:25 pm] +91 94151 97071: 🆔पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “11 दिनों की पूछताछ हुई है। पूछताछ पूरी हो गई है। अदालत ने अरविंद केजरीवाल दोषी नहीं कहा तो उनको जेल में क्यों डाला है?… भाजपा का एक ही मकसद है, चुनावों में उन्हें(अरविंद केजरीवाल) जेल में डालना। देश की जनता इस तानाशाही का जवाब देगी।”
[01/04, 5:26 pm] +91 94151 97071: 🆔भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, “ED के सारी के सारी तथ्य देखने के बाद और दलीलें सुनने के बाद कोर्ट को ये लगा कि ये बेल का मामला नहीं है
[01/04, 5:27 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “कल ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिरे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के समर्थन में तमाम राजनीतिक दलों ने उनका समर्थन किया। इसके लिए भावनात्मक आधारों का भी प्रयोग करने का प्रयास किया गया। आज कोर्ट का निर्णय तथ्यों के आधार पर है। आज दिल्ली के CM को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।”
[01/04, 5:29 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: कच्चातिवु मुद्दे पर पीएम मोदी के ट्वीट और विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद पी चिदंबरम ने कहा, “यह बेतुका आरोप है। यह समझौता 1974 और 1976 में हुआ था। पीएम मोदी एक हालिया RTI जवाब का जिक्र कर रहे हैं, उन्हें 27 जनवरी 2015 के RTI जवाब का जिक्र करना चाहिए, जब विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेश सचिव थे। उस उत्तर में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बातचीत के बाद यह द्वीप अंतरराष्ट्रीय सीमा के श्रीलंकाई हिस्से में है। इंदिरा गांधी ने क्यों स्वीकार किया कि यह श्रीलंका का है? चूंकि श्रीलंका में 6 लाख तमिल पीड़ित थे, इसलिए उन्हें शरणार्थी के रूप में भारत आना पड़ा। इस समझौते के परिणामस्वरूप 6 लाख तमिल भारत आये और वे यहां सभी मानवाधिकारों के साथ स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं।”
[01/04, 5:30 pm] +91 94151 97071: 🆔…जो कांग्रेस पार्टी वंदे मातरम् का उद्घोष किया करती थी, वो कांग्रेस आज देश के टुकड़े करने वालों के साथ खड़ी है। इससे उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा होता है…देश की जनता नरेंद्र मोदी की बात पर विश्वास करती है…जहां राहुल गांधी है, वहां विश्वसनीयता हो ही नहीं सकती: आचार्य प्रमोद कृष्णम, दिल्ली
[01/04, 5:31 pm] +91 94151 97071: 🆔कठुआ: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर जम्मू-कश्मीर के DGP आरआर स्वैन ने कहा, “चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव सुरक्षित वातावरण में हो इसके लिए हम तमाम कदम उठा रहे हैं…हम केंद्र सरकार और उनकी एजेंसियों के साथ समन्वय भी कर रहे हैं…”
[01/04, 5:33 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: RJD अध्यक्ष लालू यादव द्वारा सोनपुर के हरिहर नाथ मंदिर में पूजा किए जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “…यह PM मोदी का डर है जिसके कारण वे मंदिर गए, भगवान की शरण में पहुंचे… मैं कामना करता हूं कि वे स्वस्थ्य रहें लेकिन हारना तो तय है…”
[01/04, 5:35 pm] +91 94151 97071: 🆔तय समय पर बीजेपी प्रत्याशी की करेगी घोषणा’
जल्द ही रायबरेली में प्रत्याशी की होगी घोषणा- दिनेश
इस बार रायबरेली में खिलेगा कमल- दिनेश सिंह
रायबरेली में 5 चरण में होना है लोकसभा चुनाव
[01/04, 5:37 pm] +91 94151 97071: 🆔नोएडा : सपा प्रत्याशी ने नामांकन किया दाखिल,डॉ महेंद्र नागर ने किया सपा से नामांकन,नामांकन के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
[01/04, 5:38 pm] +91 94151 97071: 🆔 मैनपुरी:मुलायम जी के नाम पर जनता वोट देती है, हमको भी देगी’
मैनपुरी में भू माफिया पर लगेगी रोक- डिंपल यादव
जनता की हर संभव मदद के लिए सपा तैयार रहती- डिंपल
लोकतंत्र बचाने का चुनाव है लोकसभा चुनाव- डिंपल यादव
[01/04, 5:40 pm] +91 94151 97071: 🆔इटावा पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार,तलाशी लेने पर एक अवैध चाकू किया बरामद,पकड़ा गया शातिर ऋषभ बसरेहर का रहने वाला,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शातिर को भेजा जेल,थाना बसरेहर क्षेत्र के नहर कोठी मोड़ पर पकड़ा
[01/04, 5:42 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, 2 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, कार का टायर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा, एक घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज, हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के NH-2 का मामला.
🆔बदायूं : तेज धमाके के साथ बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग,आग लगने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप ,सूचना के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी,सिविल लाइन क्षेत्र के माल गोदाम रोड का मामला
🆔कन्नौज- कन्नौज में पुलिस ने 2 गौ तस्करों को दबोचा, गौकशी के लिये लोडर पर ले जा रहे थे गौवंश, सदर कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस टावर के पास पकड़ा, चेकिंग के दौरान लोडर पर गौवंश देख पुलिस ने पकड़ा.
[01/04, 5:43 pm] +91 94151 97071: 🆔बलरामपुर: अज्ञात कारणों से लगी आग, दर्जनों घर जलकर राख,आग की चपेट में आने से दर्जनों घर जलकर हुए राख,ग्रामीण और दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू,प्रशासन नुकसान का कर रही आकलन,आकलन करके पीड़ितों को मदद देने का काम चालू,बलरामपुर के तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम लैबुड़वा का मामला
[01/04, 5:46 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा : केमिकल कारोबारी की लूट के बाद हत्या,3 से 4 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,बेरहमी से पीट-पीटकर की कारोबारी की हत्या,पत्नी को पीटकर किया घायल,अस्पताल में भर्ती,बाइक से आए बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,बदमाशों में कारोबारी का नौकर भी शामिल,नौकर ने बदमाशों के साथ मिलकर की वारदात,6 माह पहले चोरी के शक में नौकर को निकाला था,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश,हरीपर्वत थाना क्षेत्र के विजय नगर का मामला.
[01/04, 5:50 pm] +91 94151 97071: 🆔श्रावस्ती : जाति सूचक गाली देना व्यक्ति को पड़ा भारी,अदालत ने ढाई साल की सुनाई सज़ा
SC /ST कोर्ट ने सुनाई सजा
पुलिस ने आरोपी पर दाखिल की थी चार्जशीट
[01/04, 5:51 pm] +91 94151 97071: 🆔चित्रकूट : महिलाओं के ऊपर तेज रफ्तार अल्टो कार चढ़ी,3 महिलाएं घायल,इलाज के दौरान 1 महिला की मौत,एक महिला का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,तीसरी महिला को आई थी मामूली चोट, भेजा गया घर,सीतापुर चौकी क्षेत्र के खोही बाजार के पास की घटना
[01/04, 5:53 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ- किसान की 4 बीघा फसल आग में जलकर राख, हाईटेंशन लाइन की शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग, लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू, लेखपाल ने निरीक्षण रिपोर्ट बनाकर SDM को सौंपी, बीकेटी तहसील के परसऊं गांव का मामला.
🆔बदायूं- संदिग्ध हालत में खून से लथपथ मिला युवक का शव, युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का लगा आरोप, भाई की ससुराल में आए युवक की मौत से हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, मूसाझाग थाना क्षेत्र के किसरुआ गांव का मामला.
🆔मऊ – मधुबन में लगी गेहूं की फसल में भीषण आग, लगभग 8-10 बीघा खड़ी फसल जलकर राख, एक घंटे देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम , मधुबन के दरगाह क्षेत्र के राजेंद्र नगर का मामला.
[01/04, 5:54 pm] +91 94151 97071: 🆔कन्नौज-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल कन्नौज दौरा, नसरापुर स्थित पार्टी कार्यालय पर करेंगे बैठक.
सेक्टर सह, बूथ, जोन प्रभारी के साथ करेंगे बैठक
चुनाव को लेकर अखिलेश कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
सुबह 11 बजे से 3:30 बजे तक रहेंगे अखिलेश यादव

🆔हरदोई : सड़क किनारे खड़ी प्राइवेट बस में लगी आग,आग लगने से प्राइवेट बस जलकर खाक,कूड़े की आग की चपेट में आई प्राइवेट बस,दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू,संडीला कस्बे के सेंट थेरेसा बाईपास का मामला
[01/04, 5:57 pm] +91 94151 97071: 🆔गाजीपुर में सपा नेता धर्मेंद्र यादव पहुंचे मुहम्मदाबाद ,मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिले धर्मेंद्र यादव
[01/04, 5:58 pm] +91 94151 97071: 🆔महराजगंज: भारत-नेपाल बॉर्डर पर जांच के दौरान मिला लाखों कैश,4 लाख भारतीय करेंसी के साथ एक युवक पकड़ा गया,लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर पर है कड़ी सुरक्षा,बरामद रुपए को कब्जे में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी,भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली थाना क्षेत्र का मामला
🆔मिर्जापुर: छत से मासूम बच्ची के गिरने से हुई मौत,खेलते समय छत से गिरने पर हुआ हादसा,इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित,कछवां थाना क्षेत्र के डीह गांव का मामला
[01/04, 6:00 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ: राजधानी में निकला 21वीं रमजान का जुलूस*
इमाम हजरत इमाम अली की शहादत की याद में जुलूस, दरगाहे नजफ से तालकटोरा कर्बला तक निकला जुलूस, लाखों की तादाद में अकीदतमंदों ने जुलूस में की शिरकत
[01/04, 6:01 pm] +91 94151 97071: 🆔फिरोजाबाद: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार युवक घायल, अस्पताल में भर्ती,थाना शिकोहाबाद स्वामी नगर मार्ग की घटना
🆔बहराइच : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार,हादसे में कार चालक गंभीर घायल,इलाज के दौरान चालक की मौत,थाना हरदी के बेडनापुर का मामला
[01/04, 6:02 pm] +91 94151 97071: 🆔मिर्जापुर-तेज रफ्तार कार और बाइक में हुई टक्कर, बाइक सवार युवक की हुई मौके पर मौत, कछवां थाना क्षेत्र के गोधन गांव के पास की घटना.
🆔सोनभद्र: सड़क किनारे टेंट में सो रहे बच्चे पर चढ़ा ट्रैक्टर,ट्रैक्टर चढ़ने से बच्चे की हुई दर्दनाक मौत,हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार,सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करती थी महिला,घोरावल थाना क्षेत्र के बसही गांव की घटना
[01/04, 6:02 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ-बीच रोड पर डाले के ऊपर गिरा पेड़, पेड़ गिरने से डाला चालक हुआ घायल, अलीगंज क्षेत्र के सेक्टर L का मामला.
[01/04, 6:05 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतापुर में तीन बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार ,2 बच्चों को साथ ले गई, 1 बच्चे को छोड़ गई ,मजदूरी करने गया था महिला का पति ,गांव के 2 लोगों पर महिला को भगा का आरोप,केस दर्ज कराने को 15 दिन से भटक रहा पति ,पुलिस अधीक्षक से लगाई इंसाफ की गुहार ,महोली कोतवाली के फखरपुर गांव का मामला
🆔रायबरेली में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद,युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हुआ ट्रैक्टर चालक,शहर कोतवाली के राजघाट का है मामला
[01/04, 6:06 pm] +91 94151 97071: 🆔मुजफ्फरनगर पुलिस का अवैध शराब सप्लायरों पर शिकंजा,हरियाणा निवासी दो शराब सप्लायर गिरफ्तार,आरपियों के पास से कार, 65 पेटी शराब मिली,पंजाब से उत्तराखंड हो रही थी शराब सप्लाई,लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होनी थी शराब,नगर कोतवाली पुलिस ने की शराब पर कार्रवाई
🆔महराजगंज:युवक की तलाशी के दौरान मादक पदार्थ बरामद,2 किलो गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार,बिहार राज्य से लाकर सप्लाई देने वाला तस्कर अरेस्ट,निचलौल थाना क्षेत्र के सात पांच पुल से पकड़ा
[01/04, 6:07 pm] +91 94151 97071: 🆔हमीरपुर: तालाब में नहाने गए 3 मासूम बच्चों की डूबने से मौत,पुलिस, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर तीनों शवों को बाहर निकाला,तीनों बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल,थाना बिवांर के कुनेहटा चौकी इलाके का मामला
🆔अमेठी: 5 दिन पूर्व गायब युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप,युवक का शव मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ,जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के सिधियावां का पूरा मामला
[01/04, 6:08 pm] +91 94151 97071: *🆔प्रधानमंत्री आवास पर बीजेपी की बड़ी बैठक*
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में मौजूद
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी बैठक में मौजूद
[01/04, 6:08 pm] +91 94151 97071: *🆔प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुद्रपुर दौरा कल, सीएम पुष्कर धामी ने तैयारियों की समीक्षा की*
रुद्रपुर में ऐतिहासिक रैली होगी-पुष्कर धामी
रैली की सभी तैयारियां पूरी की गई है- धामी
उत्तराखंड को कांग्रेस से मुक्ति दिलाएंगे-धामी
रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है-धामी
कांग्रेस ने उत्तराखंड की पीड़ा महसूस नहीं की-धामी
बीजेपी ने इस दर्द को महसूस किया है- धामी
पीएम मोदी के दिल में उत्तराखंड बसता है-धामी
उत्तराखंडवासी उन्हें स्वाभाविक अभिभावक मानते हैं’
[01/04, 6:09 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: कांग्रेस कार्यालय में होली मिलन समारोह कार्यक्रम
फूलों के साथ गुलाल की होली से कार्यकर्ता सराबोर
कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाश पांडे भी हैं मौजूद
2024 में जीत की होली भी खेली जाएगी-अविनाश
सबको पता है ओवैसी की एंट्री हुई नहीं,कराई गई’
ओवैसी की एंट्री से कोई फर्क नहीं पड़ेगा-अविनाश
[01/04, 6:11 pm] +91 94151 97071: 🆔बरेली: मौलाना तौकीर रजा कोर्ट में आज भी नहीं हुए हाजिर,तौकीर रज़ा के खिलाफ कोर्ट ने दिए कुर्की के आदेश,जिला जज विनोद कुमार दुबे ने जारी किया NBW,तौकीर के खिलाफ 82 सीआरपीसी की भी कार्रवाई की ,तौकीर रजा को 8 अप्रैल को कोर्ट में पेश करने के आदेश,पुलिस को घर पर करना पड़ेगा कुर्की का नोटिस चस्पा,2010 दंगे का आरोपी है तौकीर रजा