लखनऊ १५ दिसंबर २५ *दोपहर २ : १५ बजे की देश और राज्यों की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- स्कूल और मां की डांट से नाराज बच्चा भागा, 11 साल का बच्चा लखनऊ से घर छोड़कर भागा, रानी लक्ष्मीबाई स्कूल में 8वीं का छात्र, 3 दिन बाद बच्चा अहमदाबाद में सकुशल बरामद, लखनऊ पुलिस की टीम अहमदाबाद रवाना, इंदिरा नगर क्षेत्र के पटेल नगर का मामला
➡मिर्जापुर- सूदखोरी के सिंडिकेट में फंसा युवक, सूदखोर आशीष मिश्र पर बड़ा आरोप, लेन देन में ब्याज की मोटी रकम ऐंठी, बाद में पीड़ित की थार गाड़ी भी छीनी, पीड़ित सुधाकर मौर्या को फोन पर दी धमकी, गाली देकर दी जिंदा फूंकने की धमकी- पीड़ित, सूदखोर आशीष मिश्रा पर दर्ज हैं कई मुकदमे, मड़िहान थाने के शिष्टा खुर्द का है पीड़ित
➡गाजियाबाद- कार कोहरे में पोल से टकराई, कार के सभी एयरबैग खुले, कार सवार हुआ गम्भीर घायल, अस्पताल में भर्ती कराया गया, लोहिया नगर में हुआ हादसा, सिहानी गेट थाना क्षेत्र की घटना
➡बाराबंकी- अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत, टक्कर के बाद चालक वाहन सहित भागा, कार चालक, बुजुर्ग महिला की मौत हुई, एक अन्य महिला घायल, कार क्षतिग्रस्त, गैस कटर के जरिए शव बाहर निकाले गए, मसौली थाना के बाराबंकी बहराइच मार्ग की घटना
➡चंदौली- शक के कारण पति ने वारदात को दिया अंजाम, पति ने पत्नी को शहद में जहर मिलाकर खिलाया, पत्नी की अस्पताल में मौत, खुद भी खाया जहर, पति की हालत गंभीर, ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर, नशे का आदी आरोपी पति, अक्सर करता था झगड़ा, अलीनगर थाना क्षेत्र के बसनी गांव की घटना
➡मेरठ- भाजपा नेता को थाने लाने पर हुआ हंगामा, नेता और कार्यकर्ता ने थाने पर किया हंगामा, मुकदमे में पूछताछ, बयान दर्ज कराने लाए थे, बयान दर्ज कराकर अश्वनी कुशवाहा को वापस भेजा, थाना सदर बाजार में हंगामा घेराव हुआ
➡कानपुर- कचरा प्रबंधन सेंटर भ्रष्टाचार में बर्बाद, चालू होने से पहले ही RRC सेंटर ध्वस्त, लाखों की लागत से बना था RRC सेंटर, एक वर्ष में ही दीवारों में दरारें, टैंक ध्वस्त, घटिया निर्माण के चलते ध्वस्त हुआ सेंटर, पंचायत सचिव विनय पटेल, प्रधान का घोटाला, चौबेपुर के चंपतपुर गांव में बना है RRC सेंटर
➡बलिया- उभाव गोलीकांड को लेकर एसपी पहुंचे मृतक के घर, अस्पताल में आयुष की मौत, अंतिम संस्कार में भीड़, वर्चस्व की जंग में 2 गुटों में चली आ रही थी रंजिश, आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज, अभी गिरफ्तार नहीं, चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनी- SP, उभाव थाना क्षेत्र में बदमाशों ने की थी हत्या
➡मेरठ- हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन, मेरठ जिला न्यायालय में वकीलों ने बंद कराए कोर्ट, आज वकीलों की हड़ताल, बार सभागार में बैठक जारी, 17 दिसंबर को बंद रहेंगे वेस्ट यूपी के 22 जिले, 500 से अधिक संगठनों का वकीलों को मिला समर्थन, BJP के कई नेता, सांसद, MLA आंदोलन में होंगे शामिल
➡प्रयागराज- यूपी लोक सेवा आयोग का आज घेराव, प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन को लेकर अलर्ट, लोक सेवा आयोग का इलाका छावनी में तब्दील, पुलिस के साथ ही आरएएफ जवानों की तैनाती, ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही, कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, गेट 2 पर प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया
➡प्रयागराज- यूपी लोक सेवा आयोग का घेराव, प्रदर्शनकारी छात्र पहुंचे लोक सेवा आयोग, अपनी मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन, पुलिस पर छात्र ने उत्पीड़न का लगाया आरोप, मौके पर पुलिस के साथ RAF की भी तैनाती, कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, आयोग की भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता की मांग
➡मेरठ- डॉ अंबेडकर के बोर्ड पर गुटखा थूकने पर हंगामा, लोगों ने कार्रवाई के लिए धरना किया शुरू, असामाजिक तत्वों ने बोर्ड पर थूका है गुटखा, सुबह ग्रामीणों ने बोर्ड देखकर किया हंगामा, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों का धरना, मौके पर पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सिंघावली गांव का मामला
➡जौनपुर- प्राचीन महावीर मंदिर में चोरी का CCTV फुटेज, 13 दिसंबर की रात का बताया जा रहा वीडियो, 17 अक्टूबर को भी चोरों ने मंदिर में की थी चोरी, दूसरी बार चोरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश, केराकत थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव का मामला
➡अमेठी- श्मशान के केयरटेकर की हत्या का मामला, परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना, परिजनों की मांग- पहले हत्यारे गिरफ्तार हों, रिक्शा पर रखकर शव लेकर जाम लगाने निकले, रास्ते में पुलिस और ग्रामीणों में हुई नोक-झोंक, शव कंधे पर लादकर रोड जाम करने निकले, जगदीशपुर कोतवाली के गूंगेमऊ गांव की घटना
➡दिल्ली- दिल्ली-एनसीआर में वर्क फ्रॉम होम का आदेश, 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश, सरकारी, निजी संस्थानों के कर्मियों को आदेश, दिल्ली का AQI 500 के पार, प्रदूषण स्तर बढ़ा, निर्माण कार्य, खेल आयोजनों पर तत्काल रोक, दिल्ली में एक ही दिन में ग्रैप 3 और 4 लागू
➡दिल्ली- BJP के विधानसभा चुनाव प्रभारी का एलान, पीयूष गोयल तमिलनाडु के चुनाव प्रभारी बने, बैजयंत पांडा असम विधानसभा चुनाव प्रभारी, अर्जुनराम मेघवाल तमिलनाडु में सह प्रभारी, मुरलीधर मोहोल भी तमिलनाडु के सह प्रभारी, सुनील कुमार शर्मा असम के सह प्रभारी बने, दर्शनाबेन जरदोश असम की सह प्रभारी बनीं
———————————-

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित