लखनऊ से बड़ी खबर।
लखनऊ 8 जनवरी 26*यूपी पंचायत चुनाव टलने के संकेत, ओबीसी आयोग न बनने से आरक्षण अटका
प्रदेश में अप्रैल–मई में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टल सकते हैं।
समर्पित पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग का गठन अब तक नहीं होना, जिससे आरक्षण तय नहीं हो पा रहा।
पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर का दावा—चुनाव समय पर ही होंगे।
पंचायतीराज विभाग ने 6 सदस्यीय आयोग के गठन का प्रस्ताव शासन को भेजा, अभी फैसला लंबित।
2011 जनगणना के अनुसार: SC 20.69%, ST 0.56%—इसी अनुपात में आरक्षण तय।
ओबीसी का प्रतिशत जनगणना में नहीं; 2015 रैपिड सर्वे के अनुसार ग्रामीण आबादी में 53.33%
किसी ब्लॉक में ओबीसी आबादी अधिक होने पर भी 27% से ज्यादा आरक्षण नहीं।
नगर निकाय की तरह पंचायत चुनाव में भी समर्पित आयोग सर्वे कर रिपोर्ट देगा, तभी आरक्षण प्रक्रिया शुरू होगी।
मंत्री राजभर ने कहा सीएम से जल्द मुलाकात, आयोग बना तो 2 महीने में रिपोर्ट देगा

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*