लखनऊ 12 जनवरी 26*उत्तर प्रदेश में अब 15 जनवरी को रहेगा मकर संक्रांति का सार्वजनिक अवकाश…*
*सहारनपुर।*
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मकर संक्रांति के पर्व पर घोषित अवकाश की तिथि में महत्वपूर्ण संशोधन किया है। शासन द्वारा जारी नवीन आदेश के अनुसार, अब प्रदेश में 15 जनवरी, 2026 (गुरुवार) को मकर संक्रांति का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इससे पूर्व, शासन की पिछली अधिसूचना में 14 जनवरी को निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया था। जिसे अब बदलते हुए ‘निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881’ के तहत पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। विशेष सचिव जुहैर बिन सगीर द्वारा जारी इस आदेश के तहत अब सभी सरकारी कार्यालय, राजस्व परिषद और शिक्षण संस्थान 15 जनवरी को बंद रहेंगे। मुख्य सचिव एस.वी.एस. रंगा राव के निर्देशानुसार यह निर्णय शासन स्तर पर सम्यक विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। इस बदलाव की सूचना समस्त विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और भारतीय रिजर्व बैंक सहित सभी प्रमुख संस्थाओं को भेज दी गई है ताकि आम जनमानस को समय रहते इसकी जानकारी मिल सके।
*रिपोर्ट :- मोहम्मद अली मिर्ज़ा*

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*