November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास5सितम्बर25*ईदुल मिलादुन्नबी के मौके पर सासाराम में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

रोहतास5सितम्बर25*ईदुल मिलादुन्नबी के मौके पर सासाराम में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

रोहतास5सितम्बर25*ईदुल मिलादुन्नबी के मौके पर सासाराम में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम 🚨141 दंडाधिकारी और 128 पुलिस पदाधिकारी तैनात, डीएम-एसपी ने फ्लैग मार्च कर लिया हालात का जायजा !*
__________________________________________
सासाराम शहर व, पुरे रोहतास जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों को यह संदेश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

रोहतास5सितम्बर25*ईदुल मिलादुन्नबी के मौके पर सासाराम में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

जिलाधिकारी ने फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों से अपील की “शांति और सौहार्द बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमें मिलकर कानून व्यवस्था को मजबूत करना होगा।”

*एसपी का संदेश: अफवाहों से सावधान रहें !*

फ्लैग मार्च के बाद पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने कहा
“हमारी प्राथमिकता रोहतास को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखना है। नागरिक अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत प्रशासन तक पहुँचाएँ।”

*ईद-ए-मिलाद पर सुरक्षा* *व्यवस्था !*

हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में मल्टीपर्पस हॉल, फजलगंज में बैठक और जॉइंट ब्रीफिंग आयोजित हुई। अधिकारियों ने कहा कि ईद-ए-मिलाद हर्षोल्लास और भाईचारे का पर्व है, जिसे आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाए।

*कंट्रोल रूम और सूचना तंत्र !*

जिला नियंत्रण कक्ष (फोन नंबर 06184-226072 / 226093) 24 घंटे सक्रिय रहेगा। किसी भी तरह की विधि-व्यवस्था संबंधी सूचना तत्काल प्रशासन को देने का आग्रह किया गया।

*जुलूस और दिशा-निर्देश!*

जुलूस केवल निर्धारित मार्ग से और लाइसेंस प्राप्त आयोजकों द्वारा ही निकाले जाएंगे।
जुलूस समाप्ति तक पुलिस और दंडाधिकारी गश्ती जारी रखेंगे।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

*जिलेभर में सुरक्षा बलों की* *तैनाती !*

सासाराम अनुमंडल क्षेत्र: 141 दंडाधिकारी एवं 128 पुलिस पदाधिकारी

डेहरी अनुमंडल क्षेत्र: 104 दंडाधिकारी एवं 102 पुलिस पदाधिकारी

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र: 90 दंडाधिकारी एवं 84 पुलिस पदाधिकारी

*नागरिकों से सहयोग की अपील!*

प्रशासन ने दोहराया कि सुरक्षा व्यवस्था तभी प्रभावी होगी जब नागरिक भी सहयोग करें। शांति, भाईचारे और परस्पर विश्वास के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई।

🇮🇳🇸🇦🇸🇦🇸🇦🇸🇦🇸🇦🇸🇦🇮🇳🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
ईद-ए-मिलाद के इस पावन अवसर पर “यूपी आज तक न्यूज़ चैनल टीम की ओर से” हज़रत पैग़म्बर साहब में आस्था और विश्वास रखने वाले सभी श्रद्धालुओं को दिली 💗 मुबारकबाद व ढेरों सारी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता है। यह पर्व हम सभी के जीवन में शांति, सौहार्द और भाईचारे का संदेश लेकर आए।
🎉🎉🎊🎊🎈🎈🎉🎉🇮🇳🇸🇦🇸🇦🇸🇦🇸🇦🇸🇦🇸🇦🇮🇳
.
#Upaajtak #EidMiladUnNabi #sasaram #rohtaspolice #rohtas #islam #bihar