July 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास28जुलाई25*डेहरी नगर परिषद*ईदगाह मोहल्ला वार्ड नंबर 23 की सफाई का काम है जीरो*

रोहतास28जुलाई25*डेहरी नगर परिषद*ईदगाह मोहल्ला वार्ड नंबर 23 की सफाई का काम है जीरो*

रोहतास28जुलाई25*डेहरी नगर परिषद*ईदगाह मोहल्ला वार्ड नंबर 23 की सफाई का काम है जीरो*
________________________________
*डेहरी रोहतास से मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
____________________________________

एक तरफ नगर परिषद NH,2 की हाईवे की दीवार पर अपनी बड़ी-बड़ी प्रिंटिंग करा कर अपनी वह वाही लूट रही है, तो वहीं दूसरी ओर सभी वार्डो का हाल नर्क से भी बदतर हो गई है। वार्डों में ना झाड़ू लगता है और नाली की कर सफाई होती है जिससे वार्ड में रह रहे हैं लोग इस गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं नाली भरी होने के कारण लोगों का नाली की पानी वापस घर में ही लगी रह रही है पानी लगने के कारण कई तरह के गंभीर बीमारियों का खतरा भी लोगों के घर में मंडरा रहा है, लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि को जब भी बोला जाता है तो वह सीधे तरीके से जवाब नहीं देते हैं बल्कि अकड़ में ही जवाब देते हैं तो क्या इसी बदहाली में लोगों को अपनी जिंदगी यापन करनी होगी? बारिश का मौसम होने के कारण थोड़ी सी भी बारिश अगर होती है तो पूरी गली भर जाती है उसे स्थिति में ना नमाजी मस्जिद तक पहुंच पाते हैं और ना ही बच्चे स्कूल से घर आ पाते हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय-समय पर नाली की सफाई होती रहती तो इस तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होती वार्ड पार्षद का दायित्व बनता है कि अपने वार्ड की सर सफाई पर विशेष ध्यान रखें ताकि लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में ना आए, समय पर नाली सफाई नहीं होने पर लोग नाली को खुद से ही साफ करते रहते हैं, नगर परिषद होल्डिंग टैक्स वसूलने में तो अव्वल नंबर पर है मगर सफाई के मामले में आज निचले पायदान पर पहुंच चुकी है नगर परिषद के पदाधिकारी गण अगर साप्ताह में सिर्फ 2 दिन सभी वार्डो में घूम घूम कर वार्डों का जायजा ले ताकि जो वार्ड पार्षदों की मनमानी से वार्डों की समस्या चल रही है वह अतः सिद्ध सुधर जाए और जो स्वच्छ डेहरी सुंदर डेहरी चकाचक डेहरी जैसे नारा है वह सत्य साबित हो

Taza Khabar