डेहरी रोहतास से मो0 इमरान अंसारी की रिपोर्ट यूपीआजतक
रोहतास18अप्रैल24*डेहरी नगरी में निकाली गई श्री राम की भव्य शोभायात्रा।
चेयरमैन के नेतृत्व में शोभायात्रा में डेहरी की सड़कों पर उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़।
जगह-जगह पर शोभायात्रा पर पानी और शरबत बाटकर किया गया भव्य स्वागत।
उच्च अधिकारियों डेहरी नगर के चौराहे पर मौजूद रहकर शोभायात्रा की करते रहे निगरानी।
डेहरी नवरात्रि के अंतिम दिन बुधवार को रामनवमी पर देर शाम नगर में भगवान श्री राम की शोभा यात्रा चेयरमैन की नेतृत्व में निकाली गई । शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया, वहीं शोभायात्रा में महिलाएं भी उपस्थित रही। इस अवसर पर श्री राम शोभा यात्रा डेहरी नगर के हनुमान मंदिर से निकलकर थाना चौक होते पाली रोड स्टेशन से जक्की बीघा होते हुए डेहरी बाजार पहुंची, तो शोभा यात्रा का समापन किया गया। शोभा यात्रा के मध्य नजर पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी 12 पत्थर मोड पर शोभायात्रा पर नजर बनाए हुए दिखे। जामा मस्जिद के पास भी पुलिस बल तैनात रही।B.D.O पुरुषोत्तम त्रिवेदी, मजिस्ट्रेट संजय सिंह, थाना अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, गुड्डू चंद्रवंशी प्रदेश महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ (राजद) समाजसेवी मुन्नालाल कसेरा कुंवर जी संजय असलम कुरैशी पीर मोहम्मद राईन अख्तर अंसारी वह अन्य समाजसेवी पुलिस बल के साथ साथ शोभायात्रा को आगे बढ़ते हुए नजर आए । इस दौरान शोभायात्रा के आगे पुलिस फोर्स के साथ ही साथ प्रशासनिक अधिकारी चल रहे थे उसके पीछे बैंड बाजे वह डीजे पर बज रहेगी गीतो पर शोभा यात्रा में शामिल युवा नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे वही उसके पीछे झांकियां सजी रही शोभायात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए डेहरी नगर में भारी मात्रा में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी इस मौके पर गुड्डू चंद्रवंशी मुन्नालाल कसेरा कुंवर जी संजय असलम कुरैशी फिर मोहम्मद राईन अख्तर अंसारी दिनेश जी आजाद जी सहित काफी संख्या में महिलाएं भी जुलूस में शामिल रही।
More Stories
अयोध्या 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
हरियाणा 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की खबरें
लखनऊ 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*