रोहतास14जुलाई25*डेहरी शहर में सैमसंग स्मार्ट कैफे शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया*
*डेहरी रोहतास से ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
सैमसंग के जोनल सेल्स मैनेजर अविनाश ने डेहरी की सभी कस्टमर व,डेहरी की जनता को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि डेहरी एकमात्र ऐसा शहर में एक सैमसंग की शोरूम खुली है जहां पर सैमसंग की लेटेस्ट डिवाइसेज हैंडसेट एसेसरीज बर्ड्स वॉचेस टैबलेट लैपटॉप सारे का डेमो अवेलेबल है जहां पर कोई भी कस्टमर आकर लाइफ एक्सपीरियंस कर सकते हैं और यहां से परचेस कर सकते हैं, डेहरी शहर के लिए एकमात्र ऐसा शोरूम है जहां कंपनी के सभी सुविधाएं एक छत के नीचे व, कंपनी की ओरिजिनल एसेसरीज एक छत के नीचे सभी चीजें उपलब्ध है, जो कस्टमर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ऑनलाइन में बहुत से जगहों पर प्राइस कुछ दिखता है और स्टॉक कुछ आता है तो यहां ओरिजिनल सामान की पूरी गारंटी होगी और जो बेस्ट प्राइस होगी यहां पर मिलेगा ऑनलाइन की प्राइस को हम यहां मैच करा सकेंगे, ZSM, अविनाश सारण ABM, अंकुर गुप्ता Owner, अमीत सिंह, ऋषभ मित्तल, गोपाल सिंह जी, शाहरुख, विष्णु कुमार सिंह (उर्फ) छोटू, रॉकी सिंह, प्रिंस, ओम कुमार, एवं अन्य फ्रेंड्स लोग उपस्थित थे,
More Stories
ROHTAS30अगस्त25*कई पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला, सासाराम यातायात थाना को मिली नई जिम्मेदारी*
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ खास खबरें
कानपुर नगर30अगस्त25*परिवार परामर्श केंद्र सदस्य के द्वारा पति पत्नियों को समझाकर पुराने झगड़े की बातों को भुलाकर पुनः एक साथ रहने के लिए राजी किया गया