रुड़की25सितम्बर24* किसान मोर्चा संगठन अपनी मांगों को लेकर पिछले 21 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर
एंकर, रूडकी जॉइन्ट मजिस्ट्रेट कार्यलय के बाहर उत्तराखंड किसान मोर्चा संगठन के किसान अपनी मांगों को लेकर 22 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए
किसानों का कहना है कि जिला हरिद्वार किसानों का क्षेत्र है इसलिए यहां पर स्मार्ट मीटर ना लगाया जाए क्योंकि किसानों के गन्ना भुगतान होने में एक से डेढ़ साल लग जाता है
वहीं बढेडी राजपूतान अंडरपास की मांग करते हुए कहा की लगभग 100 गांव को जोड़ता है बढेडी राजपूतान अंडरपास बढेडी के सामने दिया जाये, साथ ही सोलानी नदी का पुल जिस पर लगभग डेढ़ साल से बड़े भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण किसानो की ट्रैक्टर ट्राली और स्कूलों के बच्चों के वाहनों को 15 किलोमीटर का लंबा चक्कर काटकर स्कूलों तक जाना पड़ता है जिस कारण पुल का निर्माण कार्य जल्दी शुरू किया जाए,उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार हमारी यह मांगे पूरी नहीं करती तब तक धरना जारी रहेगा
बाइट , गुलशन रोड. ( राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड किसान मोर्चा )
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*