August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रुड़की हरिद्वार15जुलाई24* सर पे है बरसात कैसे होंगे हालात, नीलधारा गंगा का टूटा तटबन्ध बना मुसीबत,

रुड़की हरिद्वार15जुलाई24* सर पे है बरसात कैसे होंगे हालात, नीलधारा गंगा का टूटा तटबन्ध बना मुसीबत,

रुड़की हरिद्वार15जुलाई24* सर पे है बरसात कैसे होंगे हालात, नीलधारा गंगा का टूटा तटबन्ध बना मुसीबत, डर के साये में जी रहे लोग ,

लगभग 8 वर्षो से टूटे तटबन्ध की नही हो सकी मरम्मत,

अरशद हुसैन 9997304820, 8077032828

एंकर , रूडकी के खानपुर विधानसभा के कलसिया गांव के पास बीते 2016 में आई बाढ़ के दौरान नीलधारा गंगा का तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी मरम्मत आज तक नहीं हो सकी है जहा बरसात का मौसम आते ही नीलधारा गंगा का खोफ आस पास के ग्रामीणों के दिल मे समा जाता है वही फिलहाल बरसात सर पर है ऐसे बरसात के मौसम में वहा के लोग डर के साए में जी रहे है।

वीओ 1 वही हमने मौके जाकर इस टूटे तटबंध का जायजा लिया और आस पास मौजूद गांव के खेतो में काम कर रहे किसानो से बात की तो उनका कहना है कि नीलधारा गंगा में आया पानी कब किसी की मौत का कारण बन जाए, कब घरों में घुस जाए कब खेतों की फसलों को बर्बाद कर दे कुछ नहीं कहा जा सकता, बरसात के मौसम में अधिकारी आते जाते रहते हैं प्रतिवर्ष तटबंध की मरम्मत का दिलासा देते हैं मंत्री तक ने तटबन्ध का जायजा लिया लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी आज तक इसका कार्य नही हुआ। किसानों का कहना है गांव के अंदर जो पानी जाता है वह इसी तटबंध टूटने के कारण जाता है जिससे बाढ़ आती है और लोगों को भारी नुकसान होता है किसानों की हजारों बीघा फासल नष्ट हो जाती है फिर जिसका सरकार मुआवजा भी देती है अगर एक ही बार सरकार इस टूटे तटबंध को बांध दे तो सरकार को किसी को भी मुवाजा देने की जरूरत नही यहां सब सुरक्षित रहेगा।

Taza Khabar