रायबरेली7मई2022*रायबरेली सरेनी गंगा स्नान के दौरान तीन युवक गंगा नदी में डूबे*
राबरेली में गंगा स्नान के दौरान तीन युवकों के डूबने से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने दो युवकों को तो बचा लिया जबकि तीसरे युवक की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार बरेली का रहने वाला अमर सिंह अपनी ननिहाल अंबारा पश्चिम गांव आया था। वह अपने दो साथियों ऋतुराज और अर्पित के साथ सरेनी थाना क्षेत्र के गेंगसो गंगा घाट पर स्नान करने गए थे। नहाते वक्त तीनों युवक डूबने लगे तो स्थानीय लोगो ने गोतोखोरो की मदद से ऋतुराज और अर्पित को तो बचा लिया लेकिन अमर सिंह की तलाश के लिए पुलिस और गोताखोर जुटे हुए है।
*रिर्पोट राजपाल सिंह यूपी आजतक*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
नेपाल31अक्टूबर25*नेपाली संस्कृति, नेपालियों का मेला कार्यक्रम
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन।
नई दिल्ली31अक्टूबर25*NCERT का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद,