रायबरेली03अप्रैल*न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम हुआ संपन्न
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रवेश परीक्षा का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने विद्यादायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
आपको बता दें कि, प्रवेश परीक्षा के इस कार्यक्रम में अभिभावकों ने अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के बाद अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि, सलेथू जैसे अस्थान पर स्थापित होकर इस विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में जो अलख जगाई है, उससे निश्चित ही यह क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होकर विकास की ऊंचाइयों को छुएगा।
इस अवसर पर अभिभावकों के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने भाग लेकर अपने स्कूल के दिनों को याद कर प्रसन्नता का अनुभव किया, और उन्हें लगा कि, विश्वविद्यालय में अपने बच्चे का प्रवेश करा रहे हैं निश्चित ही यह विद्यालय छात्रों का सर्वागीण विकास कर उन्हें सुयोग्य नागरिक बनाने में समर्थ होगा।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव सिंह समेत कोऑर्डिनेटर रजनी श्रीवास्तव और सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

More Stories
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * भारतीय खाद्य निगम (FCI) // स्थापना दिवस। ..