July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली 08 सितम्बर *छोटी अल्पिका की साफ-सफाई करा रहे किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त

रायबरेली 08 सितम्बर *छोटी अल्पिका की साफ-सफाई करा रहे किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त

रायबरेली 08 सितम्बर *छोटी अल्पिका की साफ-सफाई करा रहे किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त

महराजगंज/ रायबरेली।। वर्तमान में सूखा जैसे हालातों से गुजर रहे किसानों को दुगनी मार झेलनी पड़ रही है, क्योंकि नहरों से भी पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता से तंग आकर किसान चंदा लगाकर निजी खर्च से छोटी अल्पिका की साफ-सफाई करा रहे हैं।
जिससे इस छोर से दूसरे छोर तक समुचित पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच सके और धानों की सिंचाई की जा सके वहीं सिंचाई विभाग के अफसर बजट न होने का ढिंढोरा पीटते नजर आ रहे हैं, और बजट उपलब्ध होने पर सफाई कराए जाने की बात कहते हैं, वहीं दूसरी ओर साफ सफाई करा रहे किसानों में सिंचाई विभाग के अफसरों के प्रति आक्रोश व्याप्त है, मामला क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला का है, सलेथू गांव के पास निकली एक छोटी अल्पिका बावन बुजुर्ग बल्ला होते हुए लोधवामऊ के आगे तक जाती है, जिसके बीच में दर्जनों गांव पड़ते हैं, और हजारों की संख्या में किसानों का यही अल्पिका सिंचाई का मुख्य साधन है, जिसमें वर्तमान समय में सिल्ट के साथ साथ खरपतवार उगा है, जिससे एक छोर से दूसरी छोर तक समुचित मात्रा में पानी नहीं पहुंच रहा है, वहीं सूखा जैसे हालातों में किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सिंचाई विभाग द्वारा सफाई ना कराए जाने के कारण मजबूर होकर नरई डीहा इमामगंज खुदायगंज गोलहा थुलवासां आदि गांवों के किसान चंदा लगाकर अल्पिका की सफाई करवा रहे हैं, किसान छंगा सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग के अफसरों द्वारा कई वर्षों से अल्पिका की सफाई नहीं कराई गई है, जिससे पार्यप्त मात्र में धान की सिंचाई नहीं हो पा रही थी चंदा लगाकर किसान सफाई करा रहे है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.