रायबरेली 05 सितम्बर *एसजेएस पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
महराजगंज/रायबरेली: शिक्षक दिवस के पुनीत अवसर पर 5 सितंबर को कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मानाया गया। शिक्षक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को विद्यालय परिसर में ससम्मान मनाया गया। अपने शिक्षकों के प्रति आभार प्रदर्शन के इस पावन बेला में विद्यार्थियों को शिक्षा व शिक्षक के महत्व से अवगत कराया गया। विशेषकर विद्यार्थी जीवन में शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
आपको बता दें कि, शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अग्रज सिंह व सहप्रबंधिका डॉ0 अनुश्री सिंह, प्रधानाचार्या मृदुला श्रीवास्तव उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सभी के द्वारा माला पुष्प अर्पित कर शुभारंभ हुआ, तथा प्रासंगिकता के अनुरूप विविध वर्ग के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने अपने वक्तव्य में गुरु की महिमा व महत्ता का प्रातिपादन कर सभी को लाभान्नित किया।
प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्रों को अवगत कराया कि, शिक्षक समाज के ऐसे शिल्पकार होते हैं। जो बिना किसी मोह के समाज को तराशते हैं। शिक्षक का कार्य फकत किताबी ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि समाजिक परिस्थितियों से छात्रों को रूबरू कराना भी होता है।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*