राजगढ़31अगस्त*श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस साल बेहद खास संयोग बन रहा है।*।
*ठाकुर हरपाल सिंह*परमार।*
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जन्माष्टमी पर 101 साल बाद जयंती योग बना है जो कई राशियों को लाभान्वित करेगा। मध्यरात्रि को अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के संयोग से जयंती योग बनता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को ही भगवान विष्णु ने कृष्ण अवतार लिया था। मेष, कर्क, सिंह और मीन राशि के लिए ये संयोग बेहद शुभ माना जा रहा है।
श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार, श्रीकृष्ण का जन्म भाद्र कृष्ण अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र और वृष राशि में मध्य रात्रि को हुआ था। इस साल भी जन्माष्टमी पर ग्रहों की लगभग ऐसी ही स्थिति बन रही है। जन्माष्टमी का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है।
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*